Flipkart ने लॉन्च किया Shopsy ऐप, नेटवर्क मजबूत करने में करेगा मदद, जानें कैसे
Flipkart, Shopsy, Walmart: वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने 'शॉप्सी' नाम का एक नया ऐप्लिकेशन शुरू करने की घोषणा की जो लोगों की व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे मंचों के जरिए अपने नेटवर्क में सामानों का री-सेलर बनने में मदद करेगी.
Flipkart Shopsy App: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट देश में अपना नेटवर्क और भी ज्यादा मजबूत करने की कोशिश में लग गई है. इसी मकसद से कंपनी ने एक नये ऐप की शुरुआत की है. कंपनी ने इस ऐप को ‘शॉप्सी’ नाम दिया है. इस ऐप्लिकेशन को शुरू करने की घोषणा के साथ ही लोगों की व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे मंचों के जरिये अपने नेटवर्क में सामानों का रीसेलर बनने में मदद करेगी.
वालमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ‘शॉप्सी’ नाम का एक नया ऐप्लिकेशन शुरू करने की घोषणा की जो लोगों की व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे मंचों के जरिए अपने नेटवर्क में सामानों का री-सेलर बनने में मदद करेगी.
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अपने स्थानीय नेटवर्क को प्रभावित करने एवं अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने की क्षमता के साथ शॉप्सी के उपयोगकर्ता फैशन, सौंदर्य, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य जैसे फ्लिपकार्ट विक्रेताओं द्वारा पेश किये जाने वाले 15 करोड़ उत्पादों की विशाल श्रेणी की सूची लोकप्रिय सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप के जरिये संभावित ग्राहकों के साथ साझा कर पाएंगे.
Also Read: Oximeter App आपका बायोमीट्रिक डेटा चुराकर कैसे खाली कर देता है बैंक अकाउंट? जानें
कंपनी ने बताया है कि उपयोगकर्ता अपने फोन नंबर का इस्तेमाल कर शॉप्सी ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं और अपने ऑनलाइन उद्यमिता सफर की शुरुआत कर सकते हैं. बता दें कि फ्लिपकार्ट के देश में करोड़ों की संख्या में ग्राहक हैं. खासकर कोरोना वायरस महामारी के दौरान कंपनी की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ गई है बाजार बंद होने की वजह से लोग घर बैठे बड़ी संख्या में सामान ऑनलाइन ही मंगवाना पसंद कर रहे हैं. (इनपुट:भाषा)
Also Read: LPG बुकिंग से लेकर PF का पैसा निकालने तक, Umang App से होगा हर काम आसान, जानें कैसे