Flipkart पर आपके पुराने स्मार्टफोन को मिलेगी अच्छी कीमत, जानिए क्या है सेल बैक प्रोग्राम

Flipkart Sell Back Program: फ्लिपकार्ट पर अब आप अपना पुराना स्मार्टफोन बेच भी सकते हैं. इसके लिए फ्लिपकार्ट ने एक सेल बैक प्रोग्राम की शुरुआत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 10:01 PM
an image

Flipkart Sell Back Program : ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अब आप अपना पुराना स्मार्टफोन बेच भी सकते हैं. इसके लिए फ्लिपकार्ट ने एक सेल बैक प्रोग्राम की शुरुआत की है. फ्लिपकार्ट ने यह सेल बैक प्रोग्राम हाल ही में एक इलेक्ट्रॉनिक्स रीकॉमर्स कंपनी Yaantra के अधिग्रहण के बाद शुरू की है.

सेल बैक प्रोग्राम कैसे करेगा काम?

सेल बैक प्रोग्राम का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को फ्लिपकार्ट ऐप पर जाकर, बॉटमबार में ऑप्शंस में से सेल बैक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है. यहां पर बस 3 आसान सवालों का जवाब देकर आप अपने इस्तेमाल किये गए मोबाइल फोन की वैल्यू पता कर सकते हैं. कस्टमर की पुष्टि के बाद एक फ्लिपकार्ट एग्जीक्यूटिव आपकी बतायी गई जगह से 48 घंटे के अंदर प्रोडक्ट ले जाएगा. इसके कंफर्मेशन होने के कुछ ही घंटों के अंदर फ्लिपकार्ट वाउचर जारी कर दिया जाएगा.

Also Read: Flipkart Amazon के टक्कर में Reliance का बड़ा दांव, ऑनलाइन डिलीवरी सेगमेंट में मारी जबरदस्त एंट्री
किन मोबाइल फोन पर लागू होगा?

फ्लिपकार्ट ने बताया कि यह ऑफर सभी मोबाइल फोन पर लागू होगा, चाहे वह Flipkart से खरीदे गए हो या नहीं. इस साल के अंत तक इसे कई और भी कैटेगरी में लॉन्च किया जाएगा. वर्तमान में यह प्रोग्राम दिल्ली, कोलकाता और पटना जैसे शहरों में 1,700 पिन कोड पर लाइव है.

ई-कचरा की समस्या का समाधान

फ्लिपकार्ट का कहना है कि फ्लिपकार्ट के सेल बैक प्रोग्राम का लक्ष्य इस मार्केट को व्यवस्थित करना है. चूंकि भारतीय कस्टमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री में तेजी से विकास हो रहा है, इस प्रोग्राम के जरिये ई-कचरे को कम करने में मदद मिलेगी. यह इकोनॉमी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

Exit mobile version