Vivo (वीवो) के लेटेस्ट स्मार्टफोन T1 pro 5g को Flipkart (फ्लिपकार्ट) की सेल में आप आधे से भी कम कीमत पर घर ले जा सकेंगे। जी हाँ, अगर आप इस स्मार्टफोन को लेने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर इसे जाकर चेकआउट कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट में इस पर कई तरह की ऑफर्स दी जा रही हैं. इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप Vivo के T1 Pro 5g पर अपने हज़ारों रुपये बचा सकते हैं. आप इसके 8gb वेरिएंट को महज 9,400 में अपना बना सकते हैं.
Vivo T1 Pro 5G पर आपको 15,500 तक का डिस्काउंट आसानी से मिल सकता है. आपको बता दें की इस स्मार्टफोन के 8gb वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. ऑफर्स की बात करें तो इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. आपको बता दें की कार्ड ऑफर्स सिटी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को दी जा रही है. अगर आप इस फोन को ईएमआई पर लेने की सोच रहे है तो इसे आसानी से प्रतिमाह के 2,778 रुपये चुकाकर ले सकते हैं.
-
Vivo T1 Pro 5g में 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह HDR 10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसकी स्क्रीन ब्राइटनेस भी 1300 निट्स की है, जिससे आप कड़ी धूप में भी स्क्रीन को आसानी से देख पाएंगे.
-
Vivo T1 Pro 5g में Snapdragon 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह प्रोसेसर स्नैपड्रगन की ओर से एक काफी पावरफुल प्रोसेसर साबित हुआ है. ANTUTU स्कोर्स की अगर बात करें तो यह प्रोसेसर 5,20,623 पॉइंट्स के करीब स्कोर करता है.
-
Vivo T1 Pro 5g के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है. इसमें आपको अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलता है जो कि 8 मेगापिक्सेल का है. इस स्मार्टफोन में आपको 2 मेगापिक्सेल का माइक्रो शूटर भी मिलता है. फ्रंट में आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में आपको 4k वीडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा दी गयी है.
-
Vivo T1 Pro 5g में आपको 4,700mAh का बैटरी मिलता है. यह फ़ोन 66w फ़्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है.इसका चार्जर महज 18 मिनट में आपके फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है.
-
इस स्मार्टफोन में आपको In Display फिंगरप्रिंट मिलता है, और यह फोन FunTouch OS 12 बेस्ड ANDROID 12 के साथ आता है
6GB + 128 GB वेरिएंट – 23,999 रुपये
8GB + 128 GB वेरिएंट – 24,999 रुपये