Loading election data...

Google के इस पावरफुल स्मार्टफोन पर 18000 रुपये की छूट, यहां मिल रहे जबरदस्त डील्स और ऑफर्स

Google Pixel 6A Flipkart Offers: अगर आप Google Pixel 6A को खरीदने का मन बना चुके हैं तो बता दें कंपनी ने इसकी कीमत इस समय 43,999 रुपये रखी है. लेकिन, ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर सीधे तौर पर 18,000 रुपये की छूट दी जा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 8:22 AM
an image

Google Pixel 6A Flipkart: आज हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मौजूद एक ऐसे डील के बारे में बताने वाले हैं जिसका फायदा उठाकर आप Google के Pixel 6A स्मार्टफोन पर करीबन 18,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस स्टोरी में हम आपको इस स्मार्टफोन पर दिए जाने वाले बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स से भी जुडी हर जानकारी देने वाले हैं. ऐसे में अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसके लिए आपको 43,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. लेकिन, फ्लिपकार्ट के इस सेल का फायदा उठाकर आप इसे महज 999 रुपये में घर ले जा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस समय केवल स्मार्टफोन्स पर ही नहीं बल्कि, अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्ट टीवी और ईयरबड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भी कई तरह के डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. तो चलिए विस्तार से जानते हैं गूगल पिक्सल 6A पर दिया जाने वाले डील्स के बारे में.

Google Pixel 6A पर क्या है ऑफर

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना चुके हैं तो बता दें कंपनी ने इसकी कीमत इस समय 43,999 रुपये रखी है. लेकिन, ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन पर सीधे तौर पर 18,000 रुपये की छूट दी जा रही हैं. इस छूट के बाद यह स्मार्टफोन 25,999 रुपये में ही सेल के लिए अवेलेबल है. बता दें 25,999 रुपये आपको तब चुकाने पड़ेंगे जब आप किसी भी बैंक ऑफर या फिर एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल नहीं करते हैं. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो इसपर और भी ढेर सारे पैसे बचा सकते हैं. बता दें फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को खरीदते समय अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो इसपर अतिरिक्त 25,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. बस शर्त है कि एक्सचेंज में दिए जा रहे स्मार्टफोन की कंडीशन अच्छी हो. आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन जितनी बेहतर होगी आपको उसके एक्सचेंज पर उतनी ज्यादा वैल्यू दी जाएगी। अगर आपको आपके पुराने स्मार्टफोन की पूरी वैल्यू मिल जाती है तो आप गूगल पिक्सल 6A को महज 999 रुपये में ही खरीद सकते हैं.

Google Pixel 6A बैंक ऑफर्स

फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान इस स्मार्टफोन पर कई तरह के बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप और भी सस्ते कीमत पर इस स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे. चलिए Google Pixel 6A पर दिए जा रहे बैंक ऑफर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं. बता दें अगर आपके पास AXIS बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो ईएमआई लेनदेन पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. केवल यहीं नहीं, 15,000 रुपये से लेकर 39,999 रुपये के बीच के ऑर्डर पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन पर 1,250 रुपये की इंस्टेंट डिस्काउंट दी जा रही है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.

Google Pixel 6A Specifications

गूगल पिक्सल 6A के स्पेक शीट पर अगर नजर डालें तो कंपनी ने इसमें 6.1 इंच का फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले दी है. यह डिस्प्ले 60Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. पॉवरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसमें अपने ही टेंसर चिपसेट का इस्तेमाल किया है. स्टोरेज के लिहाज से देखें तो यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 12.2 मेगापिक्सल और अल्ट्रावाइड कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का शूटर दिया गया है. गूगल पिक्सल 6A में 4,410mAh की बैटरी दी गयी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने तीन Android वर्जन अपग्रेड और पांच सालों के सिक्योरिटी अपडेट देने का भरोसा दिलाया है.

Disclaimer: बता दें किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म पर ऑफर्स हमेशा बदलते रहते हैं. ऐसे में अगर आप कोई भी प्रोडक्ट ख़रीदने का प्लान कर रहे हैं तो सिर्फ स्टोरी को पढ़कर ही नहीं, बल्कि खुद भी साइट पर जाकर ऑफर्स की जांच कर लें.

Exit mobile version