16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart Sale: सस्ता फ्रिज और एसी खरीदना है? यहां मिल रहे बड़े ब्रांड्स पर सुपर कूल ऑफर्स

Flipkart Sale: इन गर्मियों में अगर आपको सस्ते में रेफ्रिजरेटर या एसी खरीदना हो, तो ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आपके लिए बढ़िया मौका है. फ्लिपकार्ट पर Super Cooling Days Sale की शुरुआत हो गई है, जिसमें एसी और फ्रिज पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है.

Flipkart पर Super Cooling Days सेल चल रही है. इस सेल में आप सैमसंग, एलजी, Whirlpool जैसे ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर और एसी अफॉर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं. इस पर कम से कम 1500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इसके साथ ही, यूजर्स को SBI क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. आइए जल्दी से जान लेते हैं इस सेल में मिलनेवाले ऑफर की डीटेल्स-

एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी उपलब्ध

फ्लिपकार्ट ने इस सेल के लिए जो टीजर पेज जारी किया है, उसके मुताबिक टॉप ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर्स 6,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं. वहीं, ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म से 11,990 रुपये में Godrej का 2 स्टार और 185 लीटर वाला फ्रिज खरीदा जा सकता है. इस पर 4500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 10 परसेंट का डिस्काउंट SBI कार्ड पर मिल रहा है. ऐसे में यह फ्रिज आप लगभग 5500 रुपये की कम कीमत पर खरीद पाएंगे.

Also Read: 30 हजार रुपये से सस्ता 5 Star AC ढूंढ रहे हैं, तो ये ऑफर्स आपके लिए हैं

सस्ते में मिलेगा रेफ्रिजरेटर

फ्लिपकार्ट पर से आप 4500 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ Haier, Whirlpool, Onida और दूसरे ब्रांड्स के फ्रिज खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट की इस सेल में Whirlpool का 190 लीटर वाला सिंगल डोर और 4 स्टार फ्रिज 16,990 रुपये में मिल रहा है. इस पर 12 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है. वहीं, सैमसंग का 192 लीटर वाले 2 स्टार फ्रिज की कीमत 12,990 रुपये है.

AC पर भी ऑफर

20 अप्रैल से शुरू हुई Flipkart Sale 25 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में आपको सिर्फ रेफ्रिजरेटर ही नहीं बल्कि एयर कंडीशनर (AC) पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. सेल से आप स्प्लिट और विंडो एसी को किफायती दरों पर खरीद सकते हैं.

Thomson के 1 टन का 3 स्टार स्प्लिट एसी आप फ्लिपकार्ट की सेल में 26,490 रुपये खरीद सकते हैं. वहीं, थॉमसन का 4 इन 1 कन्वर्टिबल 1.5 टन 5 स्टार एसी 33,999 रुपये का बेचा जा रहा है. थॉमसन के इन दोनों ही एसी के साथ 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी, कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी, 9 महीने तक का No cost EMI ऑफर उपलब्ध है.

Voltas के 1.5 Ton 4 Star Split इनवर्टर AC पर भी बम्पर छूट मिल रही है. सेल में वोल्टास का यह एसी 49% के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. सैमसंग के 1.5 टन 5 Star Split Inverter AC पर सुपर कूलिंग डेज सेल में 40% तक की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इस एयर कंडीशनर को 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Also Read: TATA NEU: खाना ऑर्डर करने से लेकर फ्लाइट बुकिंग तक के काम आयेगा यह सुपर ऐप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें