Flipkart TV Days: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने अपने ग्राहकों के लिए Flipkart TV Days सेल का आयोजन किया है. यह सेल 8 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल के दौरान टॉप ब्रांड्स के टीवी में 65 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा ICICI बैंक के क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड्स पर 10 फीसदी का इस्टैंट डिस्काउंट, आकर्षक एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे ऑफर भी मिल रहे हैं. आइए जानें इस सेल के बेस्ट डील्स के बारे में-
19,999 रुपये वाली इस स्मार्ट टीवी को 25 प्रतिशत की छूट के बाद 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्ट टीवी में 1366 x 768 पिक्सल HD Ready रेजॉल्यूशन, 20 W का साउंड आउटपुट और 60 Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ Youtube, Netflix, Amazon Prime Video और Disney+Hotstar जैसे ऐप्स सपोर्ट भी मिलता है.
34,990 रुपये वाली इस स्मार्ट टीवी को 28 प्रतिशत की छूट के बाद 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें Full HD 1920 x 1080 पिक्सल का स्क्रीन रेजॉल्यूशन,16 W का साउंड आउटपुट और 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इस स्मार्ट टीवी में एंड्राॅयड का OS मिलता है, जिसमें गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ Netflix, Disney+Hotstar, Youtube जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत इसमें 11,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
Also Read: Samsung TV Plus भारत में लॉन्च, FREE में देखें अपने TV और स्मार्टफोन पर 800 से ज्यादा चैनल और OTT कंटेंट
25,999 रुपये वाली इस स्मार्ट टीवी को 3 प्रतिशत की छूट के बाद 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 1920 x 1080 पिक्सल Full HD डिस्प्ले के साथ 20 W का साउंड आउटपुट और 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है. एंड्राॅयड OS वाले इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ Netflix, Disney+Hotstar, Youtube और Prime Video जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्ट टीवी को 4,167 रुपये प्रतिमाह पर No cost EMI पर भी खरीद सकते हैं.
60,000 रुपये वाली इस स्मार्ट टीवी को 38 प्रतिशत की छूट के बाद 36,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी 4K 3840 x 2160 पिक्सल का स्क्रीन रेजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 30 वॉट साउंड आउटपुट मिलता है. इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया गया है. इसके अलावा एचडीआर 10 सपोर्ट, डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
49,999 रुपये वाली इस स्मार्ट टीवी को 24 प्रतिशत की छूट के बाद 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें अल्ट्रा एचडी (4K) 3840 x 2160 पिक्सल का स्क्रीन रेजॉल्यूशन, 30 W का साउंड आउटपुट और 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ Netflix, Disney+Hotstar, Youtube और Prime Video जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है.
1,15,399 रुपये वाली इस स्मार्ट टीवी को 52 प्रतिशत की छूट के बाद 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस स्मार्ट टीवी में अल्ट्रा एचडी (4K) 3840 x 2160 पिक्सल का डिस्प्ले, 60 Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 30 W का साउंड आउटपुट मिलता है. एंड्राॅयड OS वाले इस स्मार्ट टीवी में गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ Netflix, Disney+Hotstar, Youtube और Prime Video जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. साथ ही, इसमें एचडीआर 10, डॉल्बी विजन का सपोर्ट भी मिलता है. इस स्मार्ट टीवी के साथ वायरलेस गेमपैड ऑफर में दिया जा रहा है.
Also Read: Redmi के 3 सस्ते Smart TV भारत में पेश, 65 इंच तक साइज, कीमत 32,999 रुपये…