Driving License बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, बेहद कम समय में हो जाएगा काम
Driving License: वाहन चलाने के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक दस्तावेज ड्राइविंग लाइसेंस, इस लाइसेंस के बगैर वाहन चलाना गैर कानूनी माना जाता. इस लाइसेंस को बनवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है मगर जानकारी के आभाव में ये प्रक्रिया जटिल लगती है, आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से बेहद कम समय में DL बनवा सकेंगे.
Driving License: अगर आप वाहन चलाना चाहते हैं या चलाते हैं तो इसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. मगर इसे बनाने की प्रक्रिया के बारे जान लेना बेहद जरूरी. अगर आप इन प्रक्रियाओं का अच्छी तरह से पालन करते हैं तो बेहद आसानी से और बहुत ही कम समय में आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बना सकता है.
Also Read: Dhoni ने कि 50 हजार वाली ई-साईकिल की सवारी, देखें वीडियो..
DL के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, RTO की वेबसाइट में जाएं.
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करें, इसके लिए आपको क्षेत्रीय RTO की वेबसाइट में जाना होगा जहां आप ड्राइविंग लाइसेंस से संबधित फॉर्म को भरना होगा इस इस फॉर्म के साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करना होगा.
DL बनवाने के लिए लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स
DL बनवाने के लिए लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स- वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली या टेलीफोन का बिल, हाउस टैक्स की रसीद, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र. इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट्स ना होने से आपका DL का आवेदन रद्द हो जाएगा.
Also Read: Bajaj की सबसे पावरफुल बाइक Pulsar 400 का इंतजार खत्म, इस डेट को हो रही है लॉन्च
DL के लिए ड्राइविंग टेस्ट
आप जब सफलतापूर्वक ड्राइविंग लाइसें के लिए आवेदन कर देते हैं तब आपको RTO की तरफ से आपको एक डेट और समय दिया जाएगा, इस दिन आपको अपने वाहन के साथ सुनिश्चित स्थान पर जाना होगा जहां जांच अधिकारी आपका ड्राइविंग टेस्ट लेगा, याद रखें टेस्ट देने से पूर्व आपको गाड़ी चालान अच्छी तरह सीख लेना चाहिए, गाड़ी चलाना सीखने के लिए आपको लर्निंग अगर आप अधिकारी के सामने सही से वाहन को नहीं चला पाए तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा.
ड्राइविंग टेस्ट के बाद लिखित टेस्ट
ड्राइविंग टेस्ट के बाद आपको एक लिखित टेस्ट भी पास करना होता है. इस टेस्ट में आपसे ड्राइविंग से जुड़े 10 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें 6 के उत्तर देने होते हैं. इस टेस्ट में आपसे ट्रैफिक नियम और ट्रैफिक चिन्ह बारे में पूछा जाता है जिनके जवाब समझदारी के साथ देने होते हैं.
Also Read: OLA-Uber में चलेने वाली 5 किफायती CNG कारें
दोनों टेस्टों में पास होना जरूरी
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दिए इन दोनों टेस्टों में अगर आप पास कर जाते हैं तो आप DL के हकदार होंगे, RTO कार्यालय आपका ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत कर देगा और आपका डीएल आपके घर पर सात दिन के बाद कभी भी आ जाएगा.