सबसे बड़ी सवारी…सबसे खूबसूरत सवारी, एक साथ 17 लोगों को सफर कराती है ये वैन
Force Urbania: एक जॉइन्ट फैमिली के लिए सबसे अहम सवाल एक साथ बाहर घूमने जाने का होता है, आज हम आपको एक ऐसी 17 सीटर सवारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर लिहाज से अव्वल है. ये सवारी एक बिग जॉइन्ट फैमिली को ना सिर्फ उसके मंजिल तक पहुंचाएगी बल्कि पूरे परिवार को एक साथ होने का एहसास भी देगी.
Force Urbania: भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर बहुत तेजी के साथ ग्रो कर रहा है. इलेक्ट्रिक कार, एसयूवी, एमपीवी की डिमांड तेजी के साथ बढ़ ही रही है साथ ही साथ एक सेगमेंट ऐसा भी है जिसे अब भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. जी हां हम बात कर रहें लग्जीरियस वैन की और इस सेगमेंट में Force Urbania का नाम सबसे पहले आता है. नई फोर्स अर्बनिया में 17 लोगों के बैठने की जगह है. वहीं इसके मीडियम व्हीलबेस एडिसन में 13 लोग बैठ सकते हैं. नई फोर्स अर्बनिया तीन अलग-अलग व्हीलबेस में उपलब्ध है.
नई Force Urbania की शुरुआती कीमत 28.99 लाख रुपये है, जिसे कई वेरिएंट में बेचा जाएगा. नई फोर्स अर्बानिया तीन अलग-अलग व्हीलबेस फॉर्मेट- 3,350 मिमी, 3,615 मिमी और 4,400 मिमी में उपलब्ध है.
वेरिएंट के हिसाब से Force Urbania को तीन सीटींग फॉर्मेट में बांटा गया है, जिसमें 17, 13 और 10 लोगों के लिए सीटींग होगी. सबसे लंबी Urbania में 17 लोग, मीडियम साइज में 13 लोग और सबसे छोटी साइज वाली urbania में 10 लोग एक साथ सफर कर सकेंगे. नई फोर्स अर्बनिया न केवल पूरी तरह से ग्राउंड-अप, मॉड्यूलर मोनोकॉक पैनल वैन प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, बल्कि ड्राइवर और सह-चालक के लिए एयरबैग के साथ क्रैश और रोलओवर Compliance भी प्रदान करती है.
फीचर्स की बात करें तो, Force Urbania में ईएसपी, एबीएस, ईबीडी और ईटीडीसी के साथ सभी चार पहियों पर बड़े डिस्क ब्रेक आते हैं. कंपनी का कहना है कि नई फोर्स अर्बनिया बेहतर यात्री सवारी और हैंडलिंग विशेषताओं के लिए ट्रांसवर्स स्प्रिंग्स के साथ इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन से भी लैस है. फोर्स अर्बनिया में हिल-होल्ड असिस्ट के साथ डुअल एयरबैग और कोलैप्सेबल स्टीयरिंग कुछ विशेषताएं हैं.
जहां तक मैकेनिकल की बात है, फोर्स अर्बनिया मर्सिडीज-बेंज से इंसपायर 113 बीएचपी, बीएस 6, सीआरडीई यूनिट द्वारा संचालित है, जो 350 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करता है, जो 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है.
Force Urbania 12-14 किलोमीटर प्रति लीटर का अच्छा माइलेज प्रदान करती है, जो इसे अपनी श्रेणी में अन्य वैन की तुलना में अधिक किफायती बनाती है. वैन का माइलेज शहर में 10-12 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 14-16 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकता है.