16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ford Midnight Surprise: फोर्ड का खास सेल्स कैंपेन शुरू, आधी रात तक खुले रहेंगे सभी शोरूम्स, मिलेंगे बड़े ऑफर्स

Ford Midnight Surprise, sale offer: अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड ने एक मिडनाइट सरप्राइज कैंपेन शुरू किया है. इस दौरान देश भर की सभी फोर्ड डीलरशिप सुबह 9 बजे से आधी रात तक खुली रहने वाली हैं. इस कैंपेन की शुरुआत 4 दिसंबर से हो गई है और यह 6 दिसंबर तक चलेगा. इस अवधि के दौरान फोर्ड की कारें बुक करने वाले ग्राहकों को कई गिफ्ट्स मिलेंगे, जिनकी कीमत 25,000 रुपये तक हो सकती है.

Ford Midnight Surprise, sale offer: अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड ने एक मिडनाइट सरप्राइज कैंपेन शुरू किया है. इस दौरान देश भर की सभी फोर्ड डीलरशिप सुबह 9 बजे से आधी रात तक खुली रहने वाली हैं.

इस कैंपेन की शुरुआत 4 दिसंबर से हो गई है और यह 6 दिसंबर तक चलेगा. इस अवधि के दौरान फोर्ड की कारें बुक करने वाले ग्राहकों को कई गिफ्ट्स मिलेंगे, जिनकी कीमत 25,000 रुपये तक हो सकती है.

इसके अलावा ग्राहक डायल ए फोर्ड सर्विस के तहत या ऑनलाइन भी कार बुक करा सकते हैं. इन तीन दिनों के दौरान अगर आप कार की बुकिंग करवाते हैं तो आपको डिजिटल स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिसमें सुनिश्चित गिफ्ट मिलने वाला है. इसमें होम अप्लाएंसेस, LED टीवी, एयर प्योरीफायर, स्मार्टफोन, गोल्ड कॉइन व गिफ्ट कार्ड आदि शामिल है.

इन तीन दिनों के दौरान कार बुक करने वालों को डिजिटल स्क्रैच कार्ड मिलने वाला है और उन्हें सुनिश्चित गिफ्ट दिए जाएंगे. आपको बता दें कि कंपनी की बिक्री पिछले महीने बेहतर नहीं हो पाई है, जिसे बेहतर करने के लिए फोर्ड ने यह कदम उठाया है.

पिछले महीने कंपनी एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर लेकर आई थी, जिससे कार की वारंटी की अवधि को एक, दो या तीन साल तक बढ़ाया जा सकता था. फोर्ड की अधिकतम एक्सटेंडेड वारंटी का लाभ ग्राहकों द्वारा 6 साल या 1.50 लाख किलोमीटर तक लिया जा सकता था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel