Ford Freestyle Flair Launch, Price, Specs: फोर्ड इंडिया ने अपने कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन फोर्ड फ्रीस्टाइल का उत्कृष्ट संस्करण ‘फ्रीस्टाइल फ्लेयर’ पेश कर दिया है. त्यौहारी मौसम के चलते इसकी शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये और शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपये है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘फ्रीस्टाइल फ्लेयर’ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन संस्करण में उपलब्ध है. दोनों मॉडल में पांच गियर हैं. पेट्रोल संस्करण में 1.2 लीटर का इंजन है, इसकी कीमत 7.69 लाख रुपये रही.
वहीं डीजल संस्करण में 1.5 लीटर का इंजन है जिसकी कीमत 8.79 लाख रुपये है. ‘फ्रीस्टाइल फ्लेयर’ में सात इंच का टचस्क्रीन, स्वचालित हेडलैंप, स्वचालित वाइपर, पीछे की तरफ पार्किंग कैमरा, रिमोट से सेंट्रल लॉकिंग और स्वचालित एयर कंडीशनर इत्यादि कई फीचर उपलब्ध हैं.
Also Read: Maruti ला रही Alto 800 से भी सस्ती कार, जानें कब होगी लॉन्चिंग
फीचर्स की बात करें, तो फ्रीस्टाइल के इस स्पेशल एडिशन मॉडल में फोर्डपास स्मार्टफोन ऐप, सैटेलाइट नेविगेशन के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, ऑटोमैटिक एसी और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर हैं. सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग्स के साथ इंटेलिजेंट एक्टिव रोलओवर प्रिवेंशन और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत अन्य फीचर मिलते हैं.
फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 95 bhp की पावर और 120 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन है, जो 99 bhp की पावर और 215 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है.