Toyota की क्रॉसओवर कारों को ओवरटेक कर भारत में एंट्री मारेगी Ford Mustang Much-E

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर का क्रॉसओवर फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा के साथ एंट्री मारने के बाद अमेरिकी कंपनी फोर्ड मोटर भारत से आउट हो गई. आलम यह कि भारत में उसका सबसे पॉपुलर मॉडल एंडेवर और मस्टैंग मार्केट से बाहर हो गई और कंपनी को इन दोनों की बिक्री और उत्पादन बंद करना पड़ा. अब दो साल बाद फोर्ड मोटर टोयोटा के कारों को ओवरटेक करने के लिए भारत में दोबारा एंट्री मारने की तैयारी में जुट गई है. इसी सिलसिले वह मस्टैंग को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने के लिए इसे नाम को भारत में ट्रेडमार्क कराया है.

By KumarVishwat Sen | February 17, 2024 5:30 PM
an image

Ford Mustang Electric Crossover Car: अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर भारत में टोयोटा की क्रॉसओवर कारों को टक्कर देने के लिए मस्टैंग के इलेक्ट्रिक मॉडल को ट्रेडमार्क कराया है. उसने इसका नाम फोर्ड मस्टैंग मच-ई दिया है. हालांकि, फोर्ड ने भारत में दो पहले ही अपना परिचालन बंद कर दिया है, लेकिन अब वह कई कारों को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है. खास बात यह है कि फोर्ड जिन कारों को बाजार में उतारने का प्लान बनाया है, उनमें अधिकांश क्रॉसओवर कारें हैं. हालांकि, उसने मस्टैंग मच-ई की लॉन्चिंग डेट का ऐलान किया है.

मस्टैंग मच-ई क्रॉसओवर के ट्रिम्स

मस्टैंग मच-ई क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार को केवल ‘मस्टैंग’ उपनाम दिया गया है, लेकिन यह एक पूरी तरह से अलग कार है. फोर्ड ने 2019 में ग्लोबल मार्केट में मस्टैंग मच-ई लॉन्च कर दिया है और यह उसकी पहली इलेक्ट्रिक कार है. फोर्ड ने मस्टैंग मच-ई को चार ट्रिम्स में पेश किया है, जिसमें सेलेक्ट, प्रीमियम, कैलिफोर्निया रूट 1 और जीटी शामिल है.

502 किलोमीटर का माइलेज

मस्टैंग मच-ई लेक्ट्रिक क्रॉसओवर रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है. वैरिएंट के आधार पर इसमें दो बैटरी पैक दिए गए हैं, जिसमें 72 किलोवाट और 91 किलोवाट की बैटरी शामिल है. फोर्ड का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह कार 397 से 502 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है.

Mahindra की इस एसयूवी को हाथोंहाथ उठा रहे लोग! फरवरी में फ्रेश 50,000 यूनिट बुक

एंडवेर को भी भारत में लॉन्च करेगी फोर्ड

इसके अलावा, फोर्ड ने नई पीढ़ी की एंडेवर को भारत में लॉन्च करने के लिए एक डिजाइन को पेटेंट कराया है. ग्लोबल मार्केट में यह कार पहले से ही बिक्री के लिए एवरेस्ट के नाम से उपलब्ध है. हालांकि, फोर्ड ने अभी तक भारत में अपनी दोबारा एंट्री की पुष्टि नहीं की है. अगर एंडेवर वापसी करती है, तो इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर से होगा.

लाख-डेढ़ लाख नहीं… मात्र इतने रुपये में मिलेंगे OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी दे रही बंपर छूट!

फोर्ड एंडेवर का इंजन

फोर्ड एंडेवर की बात करें, तो अमेरिकी कंपनी ने इसे 2.0-लीटर टर्बो डीजल और 2.0-लीटर बाई-टर्बो डीजल इंजन के साथ पेश किया है. इसका पहला इंजन 168 बीएचपी की अधिकतम पावर और 405 एनएम का टॉर्क आउटपुट जेनरेट करता है, जबकि ड्यूअल-टर्बो 208 बीएचपी अधितम पावर और 500 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. टर्बो डीजल इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करता है, जबकि बीआई-टर्बो में 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. दोनों गियरबॉक्स में सेलेक्टशिफ्ट मिलता है और फोर्ड 4×2 के साथ-साथ 4×4 ड्राइवट्रेन भी ऑफर करता है.

Exit mobile version