Coronavirus Lockdown Free Netflix Subscription Fake Message: कोरोनावायरस महामारी से जब पूरी दुनिया जूझ रही है, इसी बीच कई लोगों और संस्थाओं ने लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाये हैं. कुछ लोग मुफ्त सेवाएं दे रहे हैं, तो कई कंपनियां फ्री सर्विस और सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही हैं.
इसी बीच, व्हाट्सऐप और ट्विटर पर कई लिंक शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन की अवधि तक नेटफ्लिक्स अपना सब्सक्रिप्शन फ्री में ऑफर कर रही है.
यह मैसेज तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अगर आपको भी यह मैसेज मिला है, तो इस पर यकीन करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
यह कुछ और नहीं बल्कि एक स्कैम है और इस पर भरोसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. कुछ यूजर्स को ऐसे मैसेजेस मिल रहे हैं जिसमें उन्हें एक लिंक देकर कहा जा रहा है कि इस पर क्लिक करते ही उन्हें फ्री में नेटफ्लिक्स का सबस्क्रिप्शन मिलेगा.
इस वायरल मैसेज में लिखा होता है, कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण की वजह से हम आइसोलेशन में रह रहे पीरियड के लिए हमारे प्लेटफॉर्म का पूरी तरह से फ्री एक्सेस दे रहे हैं. यह ऑफर तब तक के लिए है जब तक वायरस खत्म नहीं हो जाता.
इस मैसेज के साथ ही एक लिंक भी दिया गया है, जिसमें सर्वे में शामिल होने के लिए कहा जाता है. इसके साथ फ्री सब्सक्रिप्शन का लालच भी होता है. जैसे ही यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है और सर्वे पूरा करता है, उसे उसके 10 व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट्स देने के लिए कहा जाता है.
स्कैमर्स ने इसके लिए फेसबुक की ही तरह नजर आने वाली एक फर्जी साइट भी बना रखी है, जिसमें उनके दावे को सही साबित करते टेस्टीमोनियल्स भी मिलते हैं. एक बार फिर आपको बता दें कि यह सब भी फर्जी होते हैं.
इस बारे में नेटफ्लिक्स ने लोगों को आगाह किया है और कहा है कि कंपनी इस तरह का कोई फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं दे रही है और अगर किसी को ऐसे मैसेज मिलते हैं तो उन पर हरगिज भरोसा ना करें.
आपको बता दें कि पछिले कुछ समय में नेटफ्लिक्स जैसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप्स के यूजर्स तेजी से बढ़े हैं. ऐसे में लॉकडाउन के बीच घर बैठे नेटफ्लिक्स पर फिल्मों या वेब सीरीज का मजा ले रहे हैं, तो एकदम लगे रहिए, लेकिन इस फेक मैसेज से खुद भी सावधान रहिए और अपने जाननेवालों को भी सतर्क कर दीजिए क्योंकि एक छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है.