Friendship Day 2023 Gift Ideas : किस्मत वालों एक अच्छा और सच्चा दोस्त मिलता है. इस खूबसूरत रिश्ते को बनाने के लिए हर साल अगस्त का पहला रविवार तय किया गया है. इस बार 6 अगस्त 2023 को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day Date 2023) है और इस दिन को हर दोस्त अपने-अपने तरीके से मनायेगा. अगर आप अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे पर कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं. तो हम आपके लिए कुछ किफायती स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आये हैं, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से कम (Mobile Phone Under 10000) है.
Redmi A2
रेडमी का यह फोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो प्रॉसेसर से लैस है. इसकी रैम को 7 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन की कीमत 5,699 रुपये है.
Also Read: Motorola लायी 10 हजार में दमदार स्मार्टफोन, खूबियां खुश कर देंगी
Itel A60s
आईटेल के इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 6,499 रुपये है. फोन में 8 जीबी तक एक्सपैंडेबल रैम दिया गया है. इसमें 8 मेगापिक्सल का AI रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.
Lava Yuva 2 Pro
लावा के इस फोन में 7 जीबी तक की एक्सपैंडेबल रैम दी गई है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी 37 प्रॉसेसर से लैस है. इसमें 13 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. इसके साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000 एमएएच दी गई है. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है.
Realme Narzo 50i Prime
रियलमी का यह फोन ऑक्टा-कोर यूनिसॉक T612 प्रॉसेसर से लैस है. फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है. 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. फोन 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Friendship Day History and Significance
फ्रेंडशिप डे कब है? फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले संडे को मनाया जाता है. भारत में इस बार फ्रेंडशिप डे (Friendship day 2023) 6 अगस्त को मनाया जाएगा. फ्रेंडशिप डे की शुरुआत की बता करें, तो साल 1958 में पहली बार पराग्वे में इस दिन को मनाने का प्रस्ताव दिया गया था. इसके बाद अलग-अलग देशों में 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाने लगा. वहीं भारत में Friendship Day अगस्त के पहले हफ्ते में मनाया जाता है.
Also Read: 6GB रैम और 5200mAh बैटरी के साथ आया Honor X6a, बजट स्मार्टफोन की ये खूबियां हैं खास