14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Friendship Day 2020 Gift Ideas: स्टाइल के साथ अपनों की सेहत का ख्याल भी रखेंगे ये किफायती फिटनेस बैंड्स

Happy Friendship Day 2020, Happy raksha bandhan 2020, Friendship Day 2020, raksha bandhan 2020, Friendship Day gift ideas, raksha bandhan gift, Friendship Day gifts, raksha bandhan gifts, friendship Day, raksha bandhan, friendship Day gift options, raksha bandhan gift options, Friendship Day best gifts, raksha bandhan gift ideas, Affordable Fitness Band: रक्षाबंधन और फ्रेंडशिप डे पर अपनों को गिफ्ट देने के बारे में अगर आप अब तक डिसाइड नहीं कर पाये हैं, तो हमने आपके लिए ऐसे फिटनेस बैंड्स की लिस्ट तैयार की है, जो काफी यूजफुल होने के साथ ही किफायती भी हैं. यह छोटी-सी डिवाइस न सिर्फ सेहत का हाल बताती है, बल्कि कई काम आसान भी कर देते हैं. आइए डालें एक नजर-

Happy Friendship Day 2020, Happy Raksha Bandhan 2020, Friendship Day Gift Ideas, Raksha Bandhan Gift Ideas: रक्षाबंधन और फ्रेंडशिप डे पर अपनों को गिफ्ट देने के बारे में अगर आप अब तक डिसाइड नहीं कर पाये हैं, तो हमने आपके लिए ऐसे फिटनेस बैंड्स की लिस्ट तैयार की है, जो काफी यूजफुल होने के साथ ही किफायती भी हैं. यह छोटी-सी डिवाइस न सिर्फ सेहत का हाल बताती है, बल्कि कई काम आसान भी कर देते हैं. आइए डालें एक नजर-

Mi बैंड 3

कीमत: 1399 रुपये

एमआई बैंड 3 बैंड में 0.78 इंच की OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऐप, एसएमएस और कॉल्स के नोटिफिकेशन मिल जाते हैं. यह 50 मीटर गहरे पानी में भी काम करता है यानी स्विमिंग करते समय इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इसमें 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है. हार्ट रेट डिटेक्शन ऑन रहने पर इसमें 9 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है. बैंड में स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट के साथ हार्ट रेट मॉनिटर भी मिल जाता है.

रियलमी बैंड

कीमत: 1499 रुपये

रियलमी बैंड येलो, ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध है. बैंड में 0.96 इंच का कलर डिस्प्ले है और इसमें 5 प्री-लोडेड फेस मिलते हैं. यह इंटेलिजेंट स्पोर्ट्स ट्रैकर से लैस है, जो 9 स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करता है. कंपनी का दावा है कि हार्ट रेट मॉनिटर ऑन रहने पर इसमें 9 से 10 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है. IP68 रेटिंग के साथ इसमें रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप डिटेक्शन और वॉटर रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इंफिनिक्स बैंड 5

कीमत: 1499 रुपये

इंफिनिक्स का यह फिटनेस बैंड फ्लिपकार्ट पर 1499 रुपये में उपलब्ध है. बैंड में कलर आईपीएस डिस्प्ले, रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, स्टेप काउंटर, कैलोरी काउंटर जैसे कई इंटरेस्टिंग फीचर मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें 20 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है. इसमें मौसम की अपडेट्स भी मिलती है. वर्कआउट के दौरान हार्ट रेट की लिमिट क्रॉस होने पर यह वाइब्रेशन के जरिये अलर्ट करता है. इसमें IP67 रेटिंग दी गई है यानी यह वॉटर, डस्ट और करोजन रेजिस्टेंट है.

फास्टट्रैक रिफ्लेक्स 2.0

कीमत: 1495 रुपये

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर फास्टट्रैक रिफ्लेक्स 2.0 फिटनेस बैंड 1495 रुपये कीमत में उपलब्ध है. इसमें भी बेसिक फिटनेस बैंड में मिलने वाले तमाम फीचर जैसे स्टेप काउंट, डिस्टेंस और कैलोरी ट्रैकर, स्लीप ट्रैक, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर मिल जाते हैं. बैंड में ब्लैक एंड व्हाइट OLED डिस्प्ले है. कंपनी का दावा है कि IPX6 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग वाले इस बैंड में 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है.

ऑनर बैंड 5i

कीमत: 1799 रुपये

इस बैंड में आपको कलर डिस्प्ले एलसीडी डिस्प्ले मिलता है. 24*7 हार्ट रेट मॉनिटर, बिल्ट इन यूएसबी कनेक्टर जैसे फीचर के साथ 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है. फ्लिपकार्ट से इसे 1799 रुपये में खरीदा जा सकता है. खास बात यह है कि इसमें SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर भी मिल जाता है. इसके अलावा, यह स्लीप क्वालिटी भी बताता है. ऑनर का यह बैंड 50 मीटर तक के गहरे पानी में काम कर सकता है और इसमें 9 तरह के वर्कआउट मोड सपोर्ट मिलते हैं. बैंड में फोन फाइंडर, मैसेज रिमाइंडर और रिमोट पिक्चर टेकिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं. इसके जरिये आप फोन का म्यूजिक भी कंट्रोल कर पाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें