Creta Facelift से लेकर Innova Hycross तक, जल्द भारत में लॉन्च होंगी ये दमदार कार्स, देखें पूरी लिस्ट
Upcoming Cars in India: भारतीय ऑटोमोबिल माकेट में जल्द ही कुछ नयी गाड़ियां कदम रखने वाली है. ये सभी SUV सेगमेंट की गाड़ियां होंगी. आने वाली गाड़ियों की लिस्ट में Hyundai Creta Facelift, Toyota Innova Hycross, MG Hector और Maruti Suzuki Baleno SUV शामिल है.
Upcoming Cars in India: भारतीय ऑटोमोबिल मॉर्केट दिन प्रतिदिन बड़ा होता जा रहा है. यहां आपको हर ब्रैंड और रेंज की गाड़ियां आसानी से मिल जाएंगी. बता दें जल्द ही यह मार्केट और भी बड़ा होने वाला है क्योंकि, आने वाले कुछ ही महीनों के अंदर भारत में कई जबरदस्त गाड़ियां लॉन्च की जाने वाली है. ये सभी गाड़ियां फिलहाल मार्केट में मौजूद है लेकिन, जल्द ही बिलकुल नए अवतार में पेश की जाने वाली है. ये सभी कार्स अपने ऑनगोइंग मॉडल से काफी बेहतर होंगी. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
Maruti YTB SUV Coupe: Maruti Suzuki जल्द अपने Baleno को एक बिल्कुल ही नये SUV अवतार में लॉन्च करने वाली है. यह कार दिखने में काफी बड़ी और कूपे डिजाइन की होगी. कंपनी ने इस कार के कांसेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया था. टेस्टिंग के दौरान कई बार इस कार को सड़कों पर देखा जा चुका है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस कार में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इस इंजन का इस्तेमाल पहले भी कंपनी ने अपनी Baleno RS मॉडल में किया हुआ है.
New MG Hector: आने वाले कुछ ही महीनों के अंदर आपको नयी MG Hector भी भारतीय सड़कों पर देखने को मिल जाएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार में अब पहले से एडवांस्ड और बेहतर फीचर्स मिलने वाले हैं. इस कार में कंपनी इस सेगमेंट की सबसे बड़ी 14 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है और साथ ही इस नयी कार में आपको नेक्स्ट जेन i-SMART टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिल जाएगा. कंपनी इस कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है.
Hyundai Creta Facelift: हुंडई की क्रेटा भी जल्द ही बिलकुल नए फेसलिफ्ट मॉडल में लॉन्च की जाएगी. इस कार में भी कंपनी कई तरह के बदलाव करने वाली है. इस कार में किये गए कुछ अपडेट्स की बात करें तो अब इस कार में आपको 10.25-inch डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं. बता दें इस कार में भी आपको ऑनगोइंग इंजन ऑप्शंस ही मिलने वाले हैं.
Toyota Innova Hycross: योयोटा की इनोवा देश में काफी पसंद की जाती है. जल्द ही कंपनी इस कार को बिलकुल ही नये Highcross वेरिएंट में पेश करने वाली है. इस नयी कार में अब आपको हाइब्रिड इंजन, नए डिजाइन के व्हील्स, नये और बेहतर डिजाइन वाले टेल लैम्प्स और दो इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया जाएगा. इस कार में आपको 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर पेट्रोल विद स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक जैसे इंजन ऑप्शंस मिल जाएंगे.