14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown में इंटरनेट पर सर्च की जा रहीं वो चीजें, जिन्हें कोई पूछता भी नहीं था

lockdown, coronavirus, home delivery, DIY hair cut, cigarette delivery, google search, internet: जिन चीजों को लोग पहले तक पूछते नहीं थे, उसके बारे में कुछ जानने की जरूरत नहीं समझते थे, उन्हीं चीजों को लॉकडाउन में सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है. इसमें 'अपने बाल खुद कैसे काटें', 'सिलाई कैसे करें', 'ब्रेड के लिए खमीर कैसे बनाएं' सहित कई चीजें इंटरनेट पर लोग खूब तलाश रहे हैं. लॉकडाउन में और क्या तलाश रहे लोग, आइए जानें-

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगभग आधी दुनिया में लॉकडाउन चल रहा है. दुनिया की आधी आबादी अपने घरों में कैद है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि लॉकडाउन ने लोगों को काफी हद तक आत्मनिर्भर बना दिया है. लॉकडाउन में कई लोग ज्यादातर वे काम खुद ही कर ले रहे हैं, जिनके लिए वे अब तक किसी दूसरे पर निर्भर हुआ करते थे.

देश और दुनिया से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

आप यह जानकर हैरान हो सकते हैं कि जिन चीजों को लोग पहले तक पूछते नहीं थे, उसके बारे में कुछ जानने की जरूरत नहीं समझते थे, उन्हीं चीजों को लॉकडाउन में सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है. इसमें ‘अपने बाल खुद कैसे काटें’, ‘सिलाई कैसे करें’, ‘ब्रेड के लिए खमीर कैसे बनाएं’ सहित कई चीजें इंटरनेट पर लोग खूब तलाश रहे हैं. लॉकडाउन में और क्या तलाश रहे लोग, आइए जानें-

Also Read: Lockdown में इंटरनेट पर क्या-क्या सर्च कर रहा इंडिया?

अपने बाल खुद कैसे काटें- लॉकडाउन में नाई की दुकान और पार्लर पर भी आफत है. यही वजह है कि गूगल और यूट्यूब पर तो लोग खुद से बाल काटने के तरीके तलाश तो रहे ही हैं, वहीं इसके लिए जरूरी टूल्स भी ई-कॉमर्स साइट पर सर्च कर रहे हैं.

सिलाई कैसे करें- कोरोना इंफेक्शन से लड़ने के लिए भारत सहित कई देशों में घर में बने मास्क पर जोर दिया जा रहा है. वहीं, कपड़े सिलाई करने वाली दुकानें भी बंद हैं. ऐसे में लोग सिलाई सीखने के लिए गूगल पर खूब सर्च कर रहे हैं.

ब्रेड के लिए खमीर- लॉकडाउन में बर्गर, पिज्जा के शौकीन ज्यादा परेशान हैं. ऐसे में ये लोग ब्रेड के लिए खमीर बनाने कीका तरीका सर्च कर रहे हैं. खाने-पीने की चीजों में सबसे ज्यादा सर्चेज ब्रेड के लिए खमीर को लेकर है.

Also Read: Twitter Google Trends पर भी CORONA का कब्जा, 10 दिनों में 1200% बढ़ गई Search

विटामिन सी- सोशल मीडिया पर जब-तब यह ज्ञान बंटता है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शरीर में इम्यूनिटी जरूरी है. और उसके लिए लॉकडाउन में लोग विटामिन सी की गोलियों के बारे में भी ऑनलाइन खूब सर्च कर रहे हैं.

टिकटॉक लाइट- लॉकडाउन के दौरान शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक की डाउनलोडिंग 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. टिकटॉक वीडियो बनाने और देखनेवालों की संख्या भी बढ़ी है. वहीं, टिकटॉक का हल्का वर्जन भी खूब सर्च हुआ है.

डंबल्स- लॉकडाउन की वजह से तमाम जिम भी बंद हैं. ऐसे में हेल्थ कॉन्शस लोग घर पर ही एक्सरसाइज करने लगे हैं. इसके लिए लोग डंबल्स को सर्च कर रहे हैं. डंबल्स को लेकर सर्चेज में घर पर डंबल्स कैसे बनाएं से लेकर डिलीवरी तक के सर्च शामिल हैं.

सिगरेट डिलीवरी- लॉकडाउन में सिगरेट, बीड़ी और पान-मसाले जैसे चीजों की दुकानें बंद हैं. ऐसे में सेहत की दुश्मन सिगरेट के तलबगार लोग इसकी होम डिलीवरी को लेकर भी काफी सर्च कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें