13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata से लेकर Audi तक, जनवरी के महीने में इन सभी कंपनियों की गाड़ियों की कीमतों में होगी बढ़ोतरी

जनवरी के महीने में देश की कई बड़ी वाहन कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने वाली है. नयी कीमतें जनवरी 2023 से लागू हो जाएंगी. ऐसे में अगर आप अभी कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह महीना आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है.

Car Price Hike: साल 2022 अंत के करीब पहुंच चुका है. दिसंबर 2022 को खत्म होने में करीबन 3 हफ्ते बाकी रह गए हैं. जहां लगभग सभी वाहन निर्माता कम्पनियां इस महीने इस महीने अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट दे रही है वहीं दूसरी तरफ खबरें आ रही हैं सभी लीडिंग वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि करने वाली है. आने वाले साल से Maruti Suzuki, Tata, Kia, Audi और Mercedes Benz जैसी कंपनियों की गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. कीमतों में बढ़ोतरी कंपनी के सभी मॉडल्स पर की जाएगी. जानकारी के लिए बता दें उम्मीद की जा रही है कि जिन कंपनियों का नाम हमारी इस लिस्ट में नहीं हैं वे भी साल 2023 में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकते हैं.

कीमतों में वृद्धि के पीछे यह है कारण

रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कीमतों के बढ़ने के पीछे मुख्य कारण कंपनियों के निर्माण सामग्री के कीमतों में हुई वृद्धि को बताया जा रहा है और कारण यही है कि अब ग्राहकों को नए साल से कोई भी गाड़ी खरीदने से पहले ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. बता दें यह पहली बार नहीं हो रहा है जब साल की शुरुआत में सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. पीछे कई सालों से ऐसा लगातार होता रहा है.

Tata Motors Price Hike

अगर आप जनवरी 2023 के बाद से टाटा की कोई नयी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें अब इसके लिए आपको पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. निर्माण सामग्री में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से टाटा ने अपनी सभी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो Tata सरकार के नए आरडीई मानदंडों के लागू होने और कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के कारण वाहनों के कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. जानकारी लिए बता दें फिलहाल Tata के पास Safari, Tiago, Harrier, Altroz, Tiago EV, Tigor EV, Nexon, Punch और Nexon EV जैसे कार्स मौजूद हैं.

Maruti Suzuki Price Hike

जनवरी 2023 से Maruti Suzuki भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. यह बढ़ी हुई कीमतें कंपनी के सभी कार्स पर लागू होंगी. मारुति सुजुकी की तरफ से सरकारी नियामक जरूरतों की वजह से हुई लागत में बढ़ोत्तरी को कारण बताया गया है. Maruti Suzuki के पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो इस समय कंपनी के पास Swift, XL6, Ciaz, Ertiga, WagonR, Dzire, Baleno, Celerio, Ignis, Grand Vitara, Brezza, और Eeco मौजूद हैं.

Audi Price Hike

जनवरी के महीने में Audi भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतों में 1.7 प्रतिशत तक की बढ़त कर सकती है. Audi के पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो इस समय भारत में कंपनी अपनी Q3, Q5, A8L, A 4, A6, Q7, S5 Sportsback, RSQ8, RS 5 Sportback, e-tron, e-tron GT, e-tron Sportback और Q8 जैसी गाड़ियां बेचती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें