OnePlus Nord से लेकर Poco X4 Pro तक, 2022 में लॉन्च हुए ये बेस्ट स्मार्टफोन्स, पूरी लिस्ट
अलविदा 2022: इस साल भारतीय मार्केट में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किये गए लेकिन, आज हम केवल उन्हीं स्मार्टफोन्स की बात करेंगे जो कि बेस्ट की केटेगरी में आते हैं और इन सभी की कीमत भी 20 हजार रुपये से कम है. चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
Best Budget Smartphones Launched in 2022: इस साल हमने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में काफी चहल पहल देखा. साल 2022 में कई बड़ी कंपनियों ने बाजार में अपने प्रोडक्ट्स पेश किये. आज हम इनमें से उन सभी स्मार्टफोन्स की बात करने वाले हैं जो कि मध्य वर्ग के बायर्स को ध्यान में रख कर लॉन्च की गयी थी और इन सभी स्मार्टफोन्स की कीमत 20,000 रुपये से भी कम रखी गयी थी. तो चलिए इन स्मार्टफोन्स पर डालते हैं एक नजर.
Redmi Note 11 Pro Plus: हमारी इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Redmi की Note 11 Pro Plus स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन की कीमत Flipkart पर 18,300 रुपये के करीब रखी गयी है. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसमें Snapdragon 695 चिपसेट, 108MP प्राइमरी कैमरा और 6.67 इंच की एक सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गयी है. इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाती है.
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G: वनप्लस की तरफ से लॉन्च किये गए इस स्मार्टफोन की अगर बात करें तो इसमें आपको 6.59 इंच की एक बड़ी IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है. वहीं चिपसेट की बात करें तो यह स्मार्टफोन Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है और इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. Flipkart पर अभी यह स्मार्टफोन 19,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है.
Moto G72: मोटो के इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आपको Flipkart पर 14,999 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. इस बजट स्मार्टफोन में आपको 6.55 इंच का एक pOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio G99 चिपसेट और 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Poco X4 Pro 5G: पोको के इस स्मार्टफोन के डिजाइन को बायर्स ने काफी पसंद किया. इस स्मार्टफोन की कीमत इस समय Flipkart पर 16,999 रुपये रखी गयी है. इसके कुछ स्पेक्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 6.67 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 695 चिपसेट, 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज और 108MP प्राइमरी कैमरा का सपोर्ट दिया गया है.
Realme 9 5G: Flipkart पर अभी इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये रखी गयी है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 810 चिपसेट, 6GB तक रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज और 48MP प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं.