Special Gadgets For Smartphones: आज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का काफी अहम हिस्सा बन चुका है. इसके बिना एक हमारा एक भी काम हो पाना काफी मुश्किल हो जाता है. बात चाहे बैंकिंग से जुड़े कामों की हो या फिर जरुरी डॉक्युमेंट्स की, एक स्मार्टफोन में इनसे जुडी सभी जानकारी मौजूद होती है. ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इसे हैकर्स और स्कैमर्स से बचा कर रखें. आज हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जो इस मामले में आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
Camera Covers: स्कैमर्स आमतौर पर स्मार्टफोन के कैमरे को हैक करते हैं ताकि, वे यूजर्स के कुछ इंटिमेट मोमेंट्स को रिकॉर्ड कर सकें. ऐसा करके स्कैमर्स अपने शिकार से डिजिटल माध्यम से वसूली करते हैं. ऐसे में अपने स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर कैमरे के लिए कवर का इस्तेमाल करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. कैमरा कवर एक इस्तेमाल कर आप हैकर्स को कुछ भी रिकॉर्ड करने से रोक सकते हैं.
Flip Covers: फ्लिप कवर भले ही एक काफी बेसिक सा गैजेट लगता हो लेकिन, कई मायनों में यह आपके लिए काफी जरुरी साबित हो सकता है. यह आपके स्मार्टफोन को ढक कर रखता है ताकि आपके, स्मार्टफोन में आये नोटिफिकेशन को कोई पढ़ या देख न सके.
Physical Security Key: फिजिकल सिक्योरिटी की एक यूएसबी की तरह दिखें वाला गैजेट होता है. इसमें आपके अकाउंट से जुड़े सभी जरूरी पासवर्ड्स और लॉग-इन डिटेल्स सेव रहते हैं. एक बार आप इसे सेटअप कर लेते हैं तो उसके बाद बिना फिजिकल सिक्योरिटी की के अपने स्मार्टफोन, ऐप और अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
Faraday Bag: यह एक तरह का प्रोटेक्टिव पाउच है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल्स को रोकने के लिए किया जाता है. इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को हैकर, स्कैमर्स और डेटा की चोरी होने से बचा सकते हैं.
USB Data Blocker: आज के समय में सार्वजनिक जगहों पर मोबाइल फोन चार्ज करने के दौरान डेटा चोरी होना काफी आम बात हो गयी है. इस तरह की हैकिंग को जूस जैकिंग कहा जाता है. इसमें छोटे एडेप्टर लगे होते हैं जो यूएसबी केबल में डेटा ट्रांसफर पिन को ब्लॉक करते हैं, जिससे केवल पावर पिन को कनेक्शन बिल्ड करने की अनुमति मिलती है. इससे यूजर्स बिना किसी चिंता के सार्वजनिक जगहों पर चार्जिंग पॉइंट का इस्तेमाल करके अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं.
Special Screen Guard: अगर आप कोई सबसे कॉमन प्राइवेसी हार्डवेयर खरीद सकते हैं तो वह एक प्राइवेसी स्क्रीन प्रोटेक्टर है. यह एक नॉर्मल स्क्रीन गार्ड की ही तरह होता है लेकिन, इसका इस्तेमाल कर आप किसी दूसरे एंगल से देखने से रोक सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप पब्लिक में अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के दौरान कर सकते हैं.