13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 India मोबाइल ऐप क्या है और यह G20 Summit के डेलीगेट्स के साथ आम लोगों के किस काम आयेगा?

G20 Summit - जी20 इंडिया ऐप के जरिये यूजर्स को जी-20 से संबंधित सभी जानकारियां हासिल होंगी. इसमें G20 इंडिया 2023 इवेंट के लिए कैलेंडर, मीडिया और G20 के बारे में डिटेल जानकारी होगी. G20 इंडिया मोबाइल ऐप प्रतिनिधियों को सभी G20 देशों की भाषाओं में विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने में मदद करेगा.

G20 Summit Based G20 India Mobile App : देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) किया जा रहा है. इसके लिए दिल्ली में भव्य तैयारियां हैं. इस साल जी 20 की अध्यक्षता भारत के पास है और 9-10 सितंबर को दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के नेता और राजनयिक दिल्ली में इकट्ठा हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने इस शिखर सम्मेलन से पहले एक विशेष मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है- ‘जी20 इंडिया’ (G20 India app).

Apple और Android फोन में डाउनलोड कर सकते हैं ऐप

जी 20 समिट से संबंधित सभी जानकारी के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है. जी 20 मोबाइल ऐप डेलीगेट्स के साथ-साथ आम आदमी के लिए भी बनाया गया है, जिसे Apple और Android फोन में डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए लोगों को लेटेस्ट अपडेट मिलेगा. साथ ही इसके नेविगेशनल टूल के जरिये ‘भारत मंडपम’ को घूम सकते हैं और उसके बारे में जान सकते हैं.

Also Read: Google और Zorro की टीम करेगी G-20 समिट के मेहमानों की सुरक्षा, जानिए कौन हैं ये और क्या है इनका काम

PM Modi ने मंत्रियों को दी ऐप डाउनलोड करने की सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों को जी20 इंडिया मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है. इस ऐप के जरिये मंत्रियों को विदेशी प्रतिनिधियों के साथ निर्बाध रूप से बातचीत करने में मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने नयी दिल्ली में महत्वपूर्ण जी20 शिखर सम्मेलन से पहले मंत्रिपरिषद से बातचीत की थी और इस दौरान उन्होंने सभी मंत्रियों को ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी.

‘जी20 इंडिया’ ऐप से ऐसे मिलेगी मदद

‘जी20 इंडिया’ ऐप के जरिये यूजर्स को जी-20 से संबंधित सभी जानकारियां हासिल होंगी. इसमें G20 इंडिया 2023 इवेंट के लिए एक कैलेंडर, मीडिया और G20 के बारे में डिटेल में जानकारी होगी. यह ऐप भारत की G20 अध्यक्षता तक काम करेगा. G20 इंडिया मोबाइल ऐप प्रतिनिधियों को सभी G20 देशों की भाषाओं में विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने में मदद करेगा.

Also Read: G20 Summit: ‘भारत मंडपम’ में सांस्कृतिक विरासत के साथ डिजिटल इंडिया की भी दिखेगी अनोखी झांकी

ऐप को 24 भाषाओं में कर सकते हैं ऐक्सेस

मोबाइल ऐप में नेविगेशन की सुविधा है, जो विदेशी प्रतिनिधियों को एक स्थान से दूसरे स्थान और भारत मंडपम तक जाने में मदद करेगी. G20 इंडिया ऐप के साथ, भारतीय मंत्री विदेशी प्रतिनिधियों के साथ भाषा के साथ-साथ संचार बाधाओं को भी दूर कर सकते हैं. G20 इंडिया मोबाइल ऐप में ऐसी फीचर्स तैयार किये गए हैं, जिन्हें 24 भाषाओं में ऐक्सेस किया जा सकता है.

जी20 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी की पहचान भारत का प्रतिनिधित्व करनेवाले नेता के रूप में बतायी गई

नयी दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान ‘भारत’ का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता के तौर पर पेश की गई है. सरकार ने जी20 के कई आधिकारिक दस्तावेजों में देश के लिए ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल किया है. संविधान में देश के लिए ‘इंडिया’ के साथ-साथ ‘भारत’ शब्द का उपयोग किया गया है. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक सोच-समझकर लिया गया फैसला है. मोदी ने ‘भारत मंडपम’ में जब शिखर सम्मेलन को संबोधित किया, उस समय उनके सामने रखी नाम पट्टिका में ‘भारत’ लिखा था.
जी20 के प्रतिनिधियों और अन्य अतिथियों को ‘प्रेजीडेंट ऑफ भारत’ के नाम से रात्रिभोज का निमंत्रण भेजा गया है. इस कदम ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. विपक्षी दलों का दावा है कि सरकार विपक्ष के ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस) नाम से गठबंधन बनाने के मद्देनजर देश के नाम से ‘इंडिया’ शब्द हटाना चाहती है.
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘भारत’ शब्द की सांस्कृतिक जड़ों का हवाला देते हुए इस प्राचीन हिंदी नाम के इस्तेमाल की सराहना की है. कुछ नेताओं ने दावा किया कि अंग्रेजी नाम ‘इंडिया’ औपनिवेशिक विरासत का प्रतीक है.
बहरहाल, भाजपा ‘भारत बनाम इंडिया’ की बहस में पड़ने से काफी हद तक परहेज कर रही है. पार्टी नेताओं का कहना है कि संविधान में देश के लिए दोनों नाम का इस्तेमाल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें