14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 Summit : दिल्ली में गाड़ी चलाने से पहले चेक कर लें ट्रैफिक स्टेटस, आज से इन सड़कों पर एंट्री बंद

नई दिल्ली जिला क्षेत्र में पड़ने वाली सड़कों पर सोमवार तक प्राइवेट कारों और दोपहिया वाहनों के लिए प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है. इन तीन दिनों के दौरान दवाइयों या मरीजों को ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

नई दिल्ली : भारत के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकें आयोजित किए जा रहे हैं. शिखर सम्मेलन 10 सितंबर 2010 तक जारी रहेगा. इसलिए दिल्ली की कई सड़कों को वीवीआईपी रूट बना दिया गया है. दिल्ली में अगले तीन दिनों तक सड़कें खाली रहने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि 9 सितंबर से आगामी दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के कारण शुक्रवार 8 सितंबर से ही कई सड़कों को आम आदमी की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. खासकर नई दिल्ली जिला क्षेत्र में पड़ने वाली सड़कों को कंट्रोल एरिया-1 घोषित कर दिया गया है. इन सड़कों पर सोमवार से पहले आम लोगों की एंट्री नहीं हो सकेगी. हालांकि, इन तीन दिनों के दौरान मरीजों के एंबुलेंस, आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहन और आवश्यक सामान की आपूर्ति करने वाली वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

सोमवार तक कार और दोपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली जिला क्षेत्र में पड़ने वाली सड़कों पर सोमवार तक प्राइवेट कारों और दोपहिया वाहनों के लिए प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है. इन तीन दिनों के दौरान दवाइयों या मरीजों को ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यहां तक ​​कि बसों जैसे सार्वजनिक परिवहन को भी रविवार तक इस क्षेत्र में प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने प्रतिबंधित सड़कों की एक फेहरिस्त के साथ नई गाइडलाइंस जारी किया है.

एनसीआर के इन शहरों के ट्रैपिक प्रभावित

आपको बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की वजह से प्रमुख सड़कों पर एंट्री प्रतिबंधित कर दिए जाने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई शहरों की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगी. एनसीआर के जिन शहरों की यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी, उनमें गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, साहिबाबाद, गाजियाबाद, बागपत, रोहतक आदि शामिल हैं. इन शहरों के वाहन चालकों को दिल्ली आने से पहले दिल्ली यातायात पुलिस और यातायात स्थिति की जांच कर लेनी चाहिए.

16 प्रमुख सड़क यातायात के लिए प्रतिबंधित

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में करीब 16 प्रमुख सड़कों और चौराहों को यातायात के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में नामित किया गया है. इनमें दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, विकास मार्ग (नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड तक), बहादुर शाह जफर मार्ग और दिल्ली गेट जैसे क्षेत्र शामिल हैं. इस दौरान जो सड़कें प्रभावित होंगी, उनमें सरदार पटेल मार्ग, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड, भैरों मार्ग, जनपथ रोड और रिंग रोड शामिल हैं.

कैसे करें स्टेस्ट चेक

नई दिल्ली जिला क्षेत्र की चिह्नित सड़कों पर प्राइवेट कारों और दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगी हुई है. दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक स्टेटस को अपडेट करते रहने और वैकल्पिक मागों की जानकारी देने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए दिल्ली-एनसीआर के लोग MapmyIndia ऐप के जरिए दिल्ली के ट्रैफिक स्टेटस को चेक कर सकते हैं.

मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद

दिल्ली पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्रियों को हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशनों तक ले जाने वाले वाहनों को इन तीन दिनों में प्रतिबंधित क्षेत्रों से गुजरने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट, पटेल चौक और रामकृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं बंद रहेंगी.

कौन-कौन से हैं वैकल्पिक मार्ग

दिल्ली में हवाई अड्डे या रेलवे स्टेशनों की ओर जाने वाले गुड़गांव के निवासियों को भी अगले तीन दिनों तक कुछ दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. दिल्ली यातायात पुलिस प्रशासन ने कहा है कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 (टी3) की ओर जाने वालों को राजीव चौक से इफको चौक का रास्ता अपनाना चाहिए. वहीं, डुंडाहेड़ा और कापसहेड़ा जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग के तौर पर अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 और एनएच 48 की सर्विस लेन का इस्तेमाल करना चाहिए. टी3 टर्मिनल रोड. टर्मिनल 1 पर जाने के लिए यात्रियों को राजीव चौक से टर्मिनल 3 रोड और एनएच 48 सर्विस लेन के माध्यम से संजय चौराहे की ओर मुड़ना चाहिए.

माल एवं वाणिज्यिक वाहन

दिल्ली पुलिस ने 8 सितंबर से किसी भी अंतरराज्यीय बसों और ट्रकों और वैन जैसे मालवाहक वाहनों को शहर में प्रवेश पर रोक लगा दिया है. दिल्ली यातायात पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि राजोकरी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान दवा या मरीजों को छोड़कर इस प्रकार के वाहनों को मथुरा रोड (आश्रम से आगे, भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर) में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा. अंतरराज्यीय बसों को दिल्ली की अन्य सीमाओं से प्रवेश की अनुमति होगी. दिल्ली मेट्रो इन दिनों के दौरान चालू रहेगी. हालांकि, प्रतिबंधित क्षेत्र के कुछ स्टेशन बंद रहेंगे.

Also Read: VIDEO: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर अमेरिका की दो टूक, कहा- चीन अगर काम बिगाड़ना चाहता है तो..

कैब और ऑटो-रिक्शा के प्रवेश पर भी बैन

इसके साथ ही नई दिल्ली जिला क्षेत्र में तिपहिया वाहनों और कैब जैसे सार्वजनिक परिवहन की गाड़ियों पर भी प्रतिबंध लागू है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, टैक्सियों को 9 सितंबर को सुबह 5 बजे से सोमवार, 11 सितंबर को तड़के तक नई दिल्ली जिले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, दिल्ली यातायात पुलिस की गाइडलाइन्स में प्रतिबंधित नियंत्रित क्षेत्र 1 में रहने वाले स्थानीय लोग और पर्यटक यात्रा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें