13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 Updates: विदेशी मेहमानों को भारत सरकार देगी UPI वॉलेट, मिलेगी चौबीसों घंटे पेमेंट की सुविधा

भारत 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्व नेता नई दिल्ली पहुंचेंगे. शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा.

G20 Summit Updates: भारत की G20 अध्यक्षता को देश की डिजिटल सार्वजनिक वस्तुओं और इसकी डिजिटल इंडिया पहल को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के अवसर के रूप में लेते हुए, केंद्र सरकार ने लगभग 1,000 विदेशी प्रतिनिधियों को UPI वॉलेट तकनीक के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के अलावा, उन्हें समझाने का फैसला लिया है. स्वदेशी समाधान के माध्यम से भुगतान करने में आसानी के बारे में. मामले पर बात करते हुए एक सरकारी अधिकारी ने बताया, विदेशी प्रतिनिधियों या प्रतिभागियों को यूपीआई लेनदेन करने के लिए उनके यूपीआई वॉलेट में 500-1,000 रुपये दिए जाएंगे. अधिकारी ने कहा कि इसके लिए लगभग 10 लाख रुपये रखे गए हैं. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) भारत की मोबाइल-बेस्ड फास्ट पेमेंट सिस्टम है, जो ग्राहकों को ग्राहक द्वारा बनाए गए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का इस्तेमाल करके, चौबीसों घंटे तुरंत भुगतान करने की सुविधा देती है. भारत में खुदरा डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई पेमेंट सिस्टम बेहद लोकप्रिय हो गई है और इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है.

इन देशों ने भारत के साथ की पार्टनरशिप

भारत फिनटेक इनोवेशन के लिए सबसे तेजी से बढ़ते पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक के रूप में उभरा है और सरकार और सेंट्रल बैंक भारत के डिजिटल पेमेंट बुनियादी ढांचे के वैश्वीकरण को चलाने में सहायक रहे हैं. भारत सरकार का मुख्य जोर यह सुनिश्चित करने पर रहा है कि यूपीआई का लाभ केवल भारत तक ही सीमित न रहे, बल्कि अन्य देशों को भी इसका लाभ मिले. अब तक, श्रीलंका, फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर ने उभरते फिनटेक और भुगतान समाधानों पर भारत के साथ पार्टनरशिप की है. इसके अलावा, आरबीआई ने इस साल की शुरुआत में G20 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस-बेस्ड पेमेंट को बढ़ा दिया था, ताकि वे भारत में रहने के दौरान स्थानीय पेमेंट कर सकें. यह सुविधा अप्रैल में उपलब्ध करायी गयी थी.

G20 इंडिया मोबाइल ऐप भी किया लॉन्च

भारत 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विश्व नेता नई दिल्ली पहुंचेंगे. शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल 1 दिसंबर को G20 की अध्यक्षता संभाली थी और देश भर के 60 शहरों में G20 से संबंधित लगभग 200 बैठकें आयोजित की गईं थीं. सरकार ने आज भारतीय और विदेशी प्रतिनिधियों के साथ निर्बाध और सुचारू कामकाज के लिए G20 इंडिया’ मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया. सभी सदस्य देशों के लिए भाषा ऑप्शन वाला G20 इंडिया मोबाइल ऐप प्रतिनिधियों को शिखर सम्मेलन के दौरान UPI और नेविगेशन सुविधाओं तक पहुंचने में मदद करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें