29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Galaxy F23 VS Galaxy M33: सैमसंग का कौन-सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट? खुद देखें अंतर

Samsung Galaxy F23 Vs Galaxy M33: इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में एक ही ब्रांड के ढेर सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं. लेकिन, समस्या तब आती है जब एक ही ब्रांड के दो स्मार्टफोन के बीच आपको बेहतर चुनना हो. हम सैमसंग के Galaxy F23 और Galaxy M33 की तुलना कर बताएंगे कि कौन ऑप्शन बेहतर है.

Samsung Galaxy F23 5G VS Galaxy M33 5G: 15 हजार रुपये के रेंज में Samsung के पास दो ऑप्शन मौजूद हैं. Galaxy F23 और Galaxy M33. ये दोनों ही 5G स्मार्टफोन्स हैं और लोगों के बीच बजट रेंज में काफी पसंद भी किये जाते हैं. आने वाले समय में अगर आप इन दोनों में से किसी एक स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो इस स्टोरी में हम आपकी मदद करेंगे एक बेहतर ऑप्शन चुनने में. चलिए इन दोनों ही स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.

Samsung Galaxy F23 5G VS Galaxy M33 5G : Display

Samsung Galaxy F23 5G: इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की कलर TFT डिस्प्ले दी गयी है. कंपनी ने इस डिस्प्ले में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है. यह डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है.

Samsung Galaxy M33 5G: Samsung ने इस स्मार्टफोन में भी 6.6 इंच TFT डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है और साथ ही इसमें भी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया है. यह डिस्प्ले भी वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है.

Also Read: 11GB वर्चुअल रैम और 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आया Realme Q5i
Samsung Galaxy F23 5G VS Galaxy M33 5G : Processor

Samsung Galaxy F23 5G: सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 750G का इस्तेमाल किया है. बजट सेगमेंट में यह एक जबरदस्त चिपसेट है. कंपनी ने इसमें Adreno 619 GPU का इस्तेमाल किया है.

Samsung Galaxy M33 5G: अगर इस स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें आपको सैमसंग के Exynos 1280 चिपसेट दिया गया है. Samsung ने इसमें Mali-G68 GPU का इस्तेमाल किया है.

Samsung Galaxy F23 5G VS Galaxy M33 5G : Storage

Samsung Galaxy F23 5G: स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. आप इसके इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

Samsung Galaxy M33 5G: सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. आप इसके स्टोरेज को भी microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

Also Read: Cheapest 5G Phone: सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट देखें यहां
Samsung Galaxy F23 5G VS Galaxy M33 5G : Camera

Samsung Galaxy F23 5G: कंपनी ने इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8MP का और डेप्थ कैमरा 2MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का शूटर दिया गया है. इसका रियर कैमरा 4K वीडियो शूट कर सकता है 1080P पर.

Samsung Galaxy M33 5G: सैमसंग ने इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP, अल्ट्रा वाइड कैमरा 5MP, डेप्थ सेंसर 2MP और मैक्रो कैमरा 2MP का है. इसके फ्रंट में 8MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 30fps पे 1080P वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.

Samsung Galaxy F23 5G VS Galaxy M33 5G : Battery

Samsung Galaxy F23 5G: इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 25W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Samsung Galaxy M33 5G: इसमें आपको 6,000mAh की बैटरी दी गयी और साथ ही 25W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

Samsung Galaxy F23 5G VS Galaxy M33 5G : Price

Samsung Galaxy F23 5G: इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये रखी गयी है.

Samsung Galaxy M33 5G: सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत 14,896 रुपये रखी है.

Also Read: Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro की सेल भारत में शुरू, जानें कीमत फीचर्स और ऑफर्स की डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें