Mahatma Gandhi Cars: पूरे भारत में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मनाई जा रही है. देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी ने जो योगदान दिया है उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. भारत को आजादी दिलाने के लिए बापू ने पूरे भारत का भ्रमण किया और इस स्टोरी में हम आपको उन सभी गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी सवारी बापू भारत भ्रमण करने के लिए करते थे.चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर
Packard 120 (पैकर्ड 120 )
इस कार के मालिक गांधी जी के मित्र घनश्यामदास बिड़ला थे. इस कार को साल 1940 में खरीदा गया था. Mahatma Gandhi सबसे ज्यादा इसी कार की सवारी करते देखे जाते थे. यह कार दिल्ली से रेजिस्टर्ड थी और साल 1940 में बापू द्वारा की गयी थी.
Ford Model A (फोर्ड मॉडल A)
यह कार साल 1927 की मॉडल थी. यह एक कनवर्टिबल कार थी और बापू ने अपनी रांची से लेकर रामगढ तक की यात्रा इसी कार में की थी. इस कार को अभी भी काफी संभाल कर रखा गया है. इस कार को रांची के राय साहब लक्ष्मी नारायण ने इम्पोर्ट कराया था.
Ford Model T (फोर्ड मॉडल T)
महात्मा गांधी ने इस कार की सवारी साल 1927 में उत्तर प्रदेश में बरेली सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद की थी. इस कार के मालिक से जुड़ी हमारे पास कोई जानकारी मौजूद नहीं है. इस कार को आज भी रैली के दौरान सड़कों पर देखा जा सकता है.
Studebaker President (स्टडबेकर प्रेसिडेंट)
इस कार के फर्स्ट जनरेशन को साल 1926 से लेकर 1933 के बीच बनाया गया था. इस कार का इस्तेमाल महात्मा गांधी ने अपने कर्नाटक दौरे के दौरान किया था. इस कार के मालिक से जुड़ी कोई भी जानकारी हमारे पास नहीं है.