14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Fire Max : 10 January 2023 के कोड्स ऐसे करें रिडीम, मिलेंगे फ्री गिफ्ट्स

Garena Free Fire Max एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, इस गेम की मदद से दुनियाभर के प्लेयर्स एक ही जगह पर ऑनलाइन मिलकर गेम का आनंद उठाते हैं. यह गेम प्लेयर्स को डायमंड्स, पेट एनिमल, स्किन और स्पेशल आउटफिट जैसे कई इन-गेम आइटम्स का एक बड़ा खजाना दिला सकता है.

Garena Free Fire Max Redeem Codes For 10 January 2023: ऑनलाइन गेम्स का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है. हर उम्र के लोग इन गेम्स को खेलना पसंद करने लगे हैं. आज हम ऐसे ही एक ऑनलाइन गेम और उसके रिडीम कोड्स की बात करनेवाले हैं.

Garena Free Fire Max एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, इस गेम की मदद से दुनियाभर के प्लेयर्स एक ही जगह पर ऑनलाइन मिलकर गेम का आनंद उठाते हैं. यह गेम प्लेयर्स को डायमंड्स, पेट एनिमल, स्किन और स्पेशल आउटफिट जैसे कई इन-गेम आइटम्स का एक बड़ा खजाना दिला सकता है.

अक्सर इस तरह के ऑनलाइन गेम्स में मिलने वाले गिफ्ट्स काफी महंगे होते हैं, जिस वजह से इन्हें खरीदना सबके बस की बात नहीं होती. अगर आप इन गेम्स का सब्सक्रिप्शन खरीदना नहीं चाहते हैं, तो ऐसे में गेम के रिवार्ड कोड्स का फायदा उठा सकते हैं. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल बिना किसी अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन शुल्क के पुरस्कार प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है.

Garena Free Fire MAX Redeem Codes Today: List for 10 January 2023

10 January 2023 के Garena Free Fire MAX कोड्स

नीचे दिये गए कोड आप आज यानी 10 January 2023 के लिए फ्री फायर मैक्स में इस्तेमाल कर सकते हैं. इन कोड्स को रिडीम करके यूजर्स रिवार्ड पा सकते हैं-

FJUBHD5NGH2023

FGSBAQ2YOI8JBV

FIBUHTFADERC23

FURJVCOHXSAXEQ

FUH8I32DRCF2GV

IHGJSKOGPEHRFF

R54D5DESRC2023

B76UGIFHNMTGG

FZRDCAXES14R2C

T3GY4R8HNR9IJK

GLOPXXSEADCV1

G34RFCTGFSBHN

EJ56YGUHNJRTM4

BIXFD89OTVYFG6

FREEFIRE2023RE9

FREEGYUDE3IOIGT

F2034JBHDEHGYV

FHJNS39XDGYDUV

FBNEJF4N4OK9U8

FT5RD2QSWC2023

इन कोड्स की मदद से गेमर्स सुरक्षात्मक गियर, हीरे-जवाहरात, नयी स्किन, रॉयल वाउचर और पालतू जानवर जैसे कई गिफ्ट्स आइटम्स फ्री में प्राप्त करते हैं.

How to Claim Garena Free Fire MAX Redeem Codes for Today, 10 January 2023?

Garena Free Fire MAX कोड ऐसे करें रिडीम

फ्री फायर मैक्स में कोड को (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाकर रिडीम किया जा सकता है. यहां पर यूजर को फेसबुक, ट्विटर, ऐपल ID, गूगल, हुवाई या VK अकाउंट से लॉग-इन करना होगा. इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम करने योग्य कोड लिखें और Confirm पर क्लिक करें. इसके बाद Ok पर टैप करें. हर सफल रिडेम्पशन पर आपको एक नया गिफ्ट मिलेगा, जिसे आप गेम के मेल बॉक्स सेक्शन से पा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें