28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garena Free Fire Max Redeem Codes: 13 फरवरी के लिए कोड जारी, ऐसे करें रिडीम

Garena Free Fire Max के इन रिडीम कोड्स की मदद से आप बिना अतिरिक्त खर्च के फ्री में स्पेशल गिफ्ट्स हासिल कर सकते हैं. अगर आप Garena Max Free Fire खेलते हैं, तो इन कोड्स की मदद जरूर लें. 13 फरवरी के लिए ये हैं फ्री रिडीम कोड्स.

Garena Free Fire Max Redeem Codes For 13 February 2023: ऑनलाइन गेम्स का क्रेज युवाओं में काफी तेजी से बढ़ रहा है. हर उम्र के लोग इन गेम्स को खेलना पसंद करने लगे हैं. आज हम ऐसे ही एक ऑनलाइन गेम और उसके रिडीम कोड्स की बात करनेवाले हैं. Garena Free Fire Max एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, इस गेम की मदद से दुनियाभर के प्लेयर्स एक ही जगह पर ऑनलाइन मिलकर गेम का आनंद उठाते हैं. यह गेम प्लेयर्स को डायमंड्स, पेट एनिमल, स्किन और स्पेशल ऑउटफिट जैसे कई सारे इन-गेम आइटम्स का एक बड़ा खजाना दिला सकता है. अक्सर इस तरह के ऑनलाइन गेम्स में मिलने वाले गिफ्ट्स काफी महंगे होते हैं, जिस वजह से इन्हें खरीदना सबके बस की बात नहीं होती. अगर आप इन गेम्स का सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदना चाहते हैं, तो ऐसे में गेम के रिडीम कोड्स का फायदा उठा सकते हैं. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल बिना किसी अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन शुल्क के पुरस्कार प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है.

Garena Free Fire Max redeem codes 13 February 2023

13 फरवरी के लिए ये हैं फ्री रिडीम कोड्स

U8S4-7JGJ-H5MG, FFIC-JGW9-NKYT, FF9M-J31C-XKRG, FFCO-8BS5-JW2DFFAC-2YXE-6RF2, FFIC3-3NTE-UKA, ZZAT-XB24-QES8, X99T-K56XD-DJ4XFVGE-4FGCT-GVXS, FSVCD-EYIY-8URDT, FF2VH-BNFH-OGH, FBNJ-K3IVI-KBNST

How to redeem Garena Free Fire Max codes

Garena Free Fire कोड्स रिडीम करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

Step1: सबसे पहले Garena Free Fire के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन कर लें

Step 2: इसके बाद Facebook, Apple, Twitter या फिर Google ID से लॉग-इन कर लें

Step 3: लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. वहां पर आपको रिडीम कोड डालना है और OK बटन दबा देना है

Step 4: कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे.

जानकारी के लिए बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें