11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garena Free Fire Redeem Codes: फ्री में रिवार्ड्स और वेपंस जीतने का मौका, पहले जान लें तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये रिडीम कोड को भुनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होता है. प्लेयर को कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने होते हैं, क्योंकि ये आज के बाद ही समाप्त हो जाएंगे.

Garena Free Fire MAX Redeem Code for Today 24 November 2022: गरेना फ्री फायर मैक्स (Garena Free Fire Max) के लिए आज, यानी गुरुवार 24 नवंबर के रिडीम कोड्स जारी हो चुके हैं. इन रिडीम कोड की मदद से डायमंड, वेपन, इमोट्स, बंडल आदि पाये जा सकते हैं. अगर आप इन चीजों को हासिल करने के लिए वास्तविक पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो रिडीम कोड इसे मुफ्त में हासिल करने में आपकी मदद करेंगे. यह गेम खिलाड़ियों को रिडीम कोड और रिवॉर्ड के माध्यम से मुफ्त या काफी कम कीमत पर वेपन, डायमंड आदि खरीदने का मौका देता है.

एक बार ही कर सकते हैं इन कोड्स का इस्तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये रिडीम कोड को भुनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/en पर विजिट करना होता है. प्लेयर को कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने होते हैं, क्योंकि ये आज के बाद ही समाप्त हो जाएंगे. इन कोड का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकता है. हम इस आर्टिकल में आज के लिए जारी हुए रिडीम कोड (Free Fire MAX Today Redeem Code) बता रहे हैं. साथ ही, उन्हें रिडीम करने का तरीका भी बताया गया है. आइए जानें-

Also Read: Satta Matka या Lottery जीतने पर कितना TAX लगता है?

Free Fire MAX Redeem Code for Today 24 November 2022

  • FF11NJN5YS3E

  • FF11WFNPP956

  • MQJWNBVHYAQM

  • 8F3QZKNTLWBZ

  • J3ZKQ57Z2P2P

  • W4GPFVK2MR2C

  • WCMERVCMUSZ9

  • MSJX8VM25B95

  • RRQ3SSJTN9UK

  • FF7MUY4ME6S

  • SARG886AV5GR

  • FF1164XNJZ2V

कोड कैसे कर सकते हैं रिडीम?

  • कोड रिडीम करने के लिए Free Fire Redeem Code वेबसाइट http://reward.ff.garena.com/ पर जाना है

  • अब आपको अपने Free Fire MAX अकाउंट में लॉग-इन करना है

  • लॉग-इन करने के साथ ही आपको कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा

  • स्क्रीन पर दिये गए बॉक्स में आपको अपना कोड डाल कर रिडीम कर लेना है

  • इतना करते ही रिवार्ड आपके फ्री फायर मैक्स अकाउंट में आ जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें