Garena Free Fire भारत में अब कई हफ्ते देर से होगी लॉन्च, जानें आखिर क्या है वजह

Garena Free Fire Launch Date Delayed: ऑनलाइन गेम गरेना फ्री फायर को 5 सितंबर से भारत में वापसी करनी थी, जिसे लेकर कंपनी ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी. हालांकि, लॉन्च में अब कुछ हफ्तों की देरी हो गई है. लेकिन आखिर ऐसा हुआ क्यों? चलिए जानते हैं विस्तार से

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2023 4:49 PM

Garena Free Fire Launch Date Delayed: पिछले हफ्ते ही, गरेना ने भारत में अपने पसंदीदा बैटल रॉयल गेम, फ्री फायर को फिर से लॉन्च करने की घोषणा की थी. कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गेम 5 सितंबर को फ्री फायर इंडिया के रूप में फिर से लॉन्च होगा और इसमें इंडियन प्लायर्स के लिए खास सुविधाएं होंगी. हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉन्च में अब कुछ हफ्तों की देरी होगी क्योंकि गरेना प्लेयर्स के लिए सबसे बेस्ट एक्सपीरियंस लाने की दिशा में काम कर रहा है. गेमिंग कंपनी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर इसकी घोषणा की. भारतीय गरेना फ्री फायर इंडिया के लॉन्च का उत्साहपूर्वक इंतजार कर रहे हैं जो एक रॉयल बैटल गेम है. कंपनी ने कहा कि वे भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए भारतीय यूजर्स को संपूर्ण अनुभव के लिए गेमिंग सर्वर के पूर्ण स्थानीयकरण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. कंपनी ने कहा, हम आपके समर्थन के लिए हमारे फ्री फायर इंडिया समुदाय को धन्यवाद देना चाहते हैं, और उम्मीद करते हैं कि जब तक हम आपके लिए अंतिम बैटल रॉयल एक्सपीरियंस लाने पर काम करेंगे, तब तक आप हमारा साथ देंगे.

गरेना फ्री फायर के लॉन्च में होगी देरी

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, गरेना का कहना है कि गेम का लॉन्च इसलिए टाला जा रहा है ताकि वे शुरुआत से ही अपने सभी फ्री फायर इंडिया प्रशंसकों को सबसे बेस्ट पॉसिबल एक्सपीरियंस’ प्रदान कर सकें. कंपनी ने एक बयान में कहा, गेमप्ले को बेहतर बनाने के अलावा, हम फ्री फायर इंडिया अनुभव के अपने स्थानीयकरण को पूरी तरह से पूरा करने में कुछ समय ले रहे हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, गेमप्ले को बेहतर बनाने के अलावा, हम फ्री फायर इंडिया अनुभव के अपने स्थानीयकरण को पूरी तरह से पूरा करने में कुछ समय ले रहे हैं.

गरेना फ्री फायर के वापसी की घोषणा

जानकारी के लिए बता दें पिछले हफ्ते, गरेना ने घोषणा की थी कि अपकमिंग गेम ‘सेफ, हेल्दी और मजेदार गेमप्ले एक्सपीरियंस को प्रोत्साहित करने के लिए अद्वितीय कंटेंट और फीचर्स को शामिल करेगा. गेम के लिए लोकल क्लाउड होस्टिंग और स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर हीरानंदानी ग्रुप की कंपनी योट्टा द्वारा प्रदान किया जाएगा. गेम में माता-पिता की निगरानी, गेमप्ले की लिमिटेशन और ब्रेक लेने के अनुस्मारक को सक्षम करने के लिए वेरिफिकेशन सिस्टम जैसी फीचर्स भी शामिल होंगी. गरेना ने एक प्रेस रिलीज में कहा, एमईआईटीवाई-सूचीबद्ध सेवा प्रदाता के रूप में, योट्टा निर्यात सहित भारत में गरेना के प्रोडक्ट की पेशकश का समर्थन करने के लिए स्थानीय सर्वर और नेटवर्क कनेक्टिविटी सेवाओं पर भारतीय यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा का सर्वोत्तम श्रेणी प्रबंधन सुनिश्चित करेगा. सिंगापुर स्थित गेमिंग दिग्गज ने यह भी घोषणा की कि एमएस धोनी गेम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हो गए हैं और ‘थाला’ नामक एक खेलने योग्य चरित्र के रूप में उपलब्ध होंगे.

भारत में क्यों बैन किया गया यह गेम?

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें पिछले साल फरवरी के महीने में, भारत सरकार ने भारतीय यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी खतरे की आशंका पर भारत में सैकड़ों चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया था. भले ही गरेना फ्री फायर सिंगापुर स्थित कंपनी द्वारा बनाया गया है, इसे सिक्योरिटी रिस्क के रूप में वर्गीकृत किया गया था और यह देश में प्रतिबंधित ऐप्स की लिस्ट का एक हिस्सा था. मामले पर बात करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने कहा कि, प्रतिबंध जरुरी है क्योंकि ये ऐप्स देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं और कथित तौर पर विभिन्न जरुरी परमिशन प्राप्त कर सकते हैं साथ ही संवेदनशील यूजर डेटा इकठ्ठा भी कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version