गौतम अडानी की कंपनी ला रही है हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक, लॉन्चिंग इसी साल

Gautam Adani Group भारत में Hydrogen Powered Truck ला रहा है. अडानी ग्रुप ने इसके लिए Ashok Leyland और कनाडा की कंपनी Ballard Power के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2023 9:10 PM
an image

Gautam Adani Group Hydrogen Powered Truck: गौतम अडाणी समूह (Gautam Adani Group) भारत में हाइड्रोजन से चलने वाला ट्रक (Hydrogen Powered Truck) ला रहा है. अडानी ग्रुप ने इसके लिए अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) और कनाडा की कंपनी बलार्ड पॉवर (Ballard Power) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. इस एग्रीमेंट के तहत हाइड्रोजन फ्यूल (Hydrogen Fuel) से चलनेवाले ट्रक बनाये जाएंगे. यह एशिया में पहली बार होगा.

अडाणी समूह ने कहा है कि वह खनन क्षेत्र से जुड़े परिवहन और लॉजिस्टिक के लिए हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले ट्रकों को तैनात करेगा. एशिया के सर्वाधिक अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह ने एक बयान में कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने खनन लॉजिस्टिक एवं परिवहन के लिए हाइड्रोजन-चालित ट्रक के विकास की एक पायलट परियोजना शुरू करने का समझौता किया है. यह समझौता अशोक लेलैंड और बलार्ड पावर के साथ किया गया है.

Also Read: Toyota Mirai: धुएं की जगह पानी छोड़ने वाली यह कार देती है 646 किमी का रेंज

इस साझेदारी में एशिया के पहले हाइड्रोजन-चालित खनन ट्रक का विकास किया जाएगा. इस परियोजना की अगुवाई अडाणी एंटरप्राइजेज करेगी जबकि कनाडा की कंपनी बलार्ड पावर हाइड्रोजन से चलने वाले इंजन की आपूर्ति करेगी. दुनिया में वाणिज्यिक वाहनों की अग्रणी विनिर्माता अशोक लेलैंड इस ट्रक का प्लैटफॉर्म मुहैया कराने के साथ तकनीकी समर्थन देगी.

अडाणी समूह ने कहा कि हाइड्रोजन से चलने वाले इस खनन ट्रक को भारत में वर्ष 2023 में ही पेश किये जाने की योजना है. एईएल के निदेशक एवं अडाणी नेचुरल रिसोर्सेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विनय प्रकाश ने कहा कि यह महत्वाकांक्षी हरित हाइड्रोजन परियोजना भारत के भावी ऊर्जा आत्म-निर्भरता की दिशा में एक सशक्त संकल्प है. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Land Rover Defender SUV पर हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी को टेस्ट करेगी कंपनी, सामने आयी यह जानकारी

Exit mobile version