Gemopai Electric Scooter, Electric Vehicle: जेमोपाई इलेक्ट्रिक ने बाजार में अपना मिनी ई-स्कूटर मिसो पेश किया है. इसकी कीमत 44,000 रुपये है. जेमोपाई इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि उसने मिनी स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है. इसकी डिलिवरी अगले महीने से की जाएगी.
जेमोपाई इलेक्ट्रिक गोरीन ई-मोबिलिटी और ओपाई इलेक्ट्रिक का संयुक्त उद्यम है. इस स्कूटर में सिर्फ चालक के लिए एक सीट है. एक बार पूरी चार्जिंग के बाद यह स्कूटर 75 किलोमीटर दौड़ सकता है. कंपनी का दावा है कि स्कूटर को दो घंटे में 90 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
जेमोपाई इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक अमित राज सिंह ने कहा, ऐसे समय जब हम संकट का सामना कर रहे हैं, हमारे समक्ष सुरक्षित रहते हुए कारोबार की निरंतरता एक चुनौती है. इस दौर में यह एक स्कूटर आवागमन का एक सुरक्षित विकल्प है.
Also Read: Tata Nexon EV लॉन्च, फुल चार्ज पर चलेगी 300 किलोमीटर
सिंह ने कहा कि कहा कि कोरोना वायरस संकट में एक सीट वाला स्कूटर सुरक्षित यात्रा विकल्प पेश करता है. इस स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस या क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की अनुमति की जरूरत नहीं है.
इस वाहन की अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह स्कूटर दो ट्रिम्स में पेश किया गया है. एक में सामान ढोने के लिए कैरियर है, जो 120 किलोग्राम भार वहन कर सकता है. दूसरा सिर्फ एक सीट वाला स्कूटर है.
Also Read: Bajaj Chetak Electric स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 95 Km
Posted By – Rajeev Kumar