Smartphone @ 299: 300 रुपये से कम में घर ले जाएं स्मार्टफोन, यहां पढ़ें ऑफर डीटेल्स

Best Budget Smartphones, Bajaj Finserv No Cost EMI on Smartphones: चीन की Transsion कंपनी के ब्रांड Itel ने लोगों को लुभाने और Itel Vision 1, Itel Vision 1 Pro, Itel A48 और Itel A25 Pro जैसे एंट्री लेवल के शानदार 4G स्मार्टफोन्स की सेल बढ़ाने के लिए Bajaj Finserv के साथ मिलकर एक शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत केवल 299 रुपये में दमदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन वाले मोबाइल फोन खरीद सकते हैं. बता दें कि आप 299 रुपये में हैंडसेट घर ला सकते हैं, लेकिन आपको बाद में इसके लिए ईएमआई चुकानी होगी, जिसपर कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 10:19 AM

Bajaj Finserv EMI on Itel Smartphones: चीन की Transsion कंपनी के ब्रांड Itel ने लोगों को लुभाने और Itel Vision 1, Itel Vision 1 Pro, Itel A48 और Itel A25 Pro जैसे एंट्री लेवल के शानदार 4G स्मार्टफोन्स की सेल बढ़ाने के लिए Bajaj Finserv के साथ मिलकर एक शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत केवल 299 रुपये में दमदार फीचर्स और बड़ी स्क्रीन वाले मोबाइल फोन खरीद सकते हैं. बता दें कि आप 299 रुपये में हैंडसेट घर ला सकते हैं, लेकिन आपको बाद में इसके लिए ईएमआई चुकानी होगी, जिसपर कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं है.

26 राज्यों के 1200 से ज्यादा शहरों में ऑफर उपलब्ध

Itel के बजट मोबाइल फोन्स को केवल 299 रुपये में वैसे लोग खरीद सकते हैं, जिनके पास बजाज फिनसर्व का ईएमआई नेटवर्क कार्ड होगा. Itel और Bajaj Finserv का यह ऑफर भारत के 26 राज्यों के 1200 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है और आप अगर इस ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो बस Bajaj Finserv EMI Network Card और 299 रुपये लेकर अपनी नजदीकी मोबाइल फोन की दुकान पर जाएं और 5 हजार से 7 हजार रुपये वाला स्मार्टफोन केवल 299 रुपये में घर ले जाइए.

Smartphone @ 299: 300 रुपये से कम में घर ले जाएं स्मार्टफोन, यहां पढ़ें ऑफर डीटेल्स 2
Itel और Bajaj Finserv की स्कीम क्या है?

Itel और Bajaj Finserv की इस स्कीम की बात करें, तो Double Zero स्कीम में Itel Vision 1 के 3जीबी रैम वेरिएंट, Itel Vision 1 Pro, itel A25 Pro और itel A48 को आप 299 रुपये की प्रोसेसिंग फीस पर खरीद सकते हैं और फिर 6 महीनों के लिए मासिक 1275 रुपये और 1525 रुपये, 1750 रुपये, 1725 रुपये की ईएमआई भर सकते हैं. वहीं, No Cost EMI ऑफर में Itel A48, Vision 1 Pro, Vision 1 को 299 रुपये की प्रोसेसिंग फीस के साथ ही 1220 रुपये, 1380 रुपये और 1400 रुपये रुपये नो-कॉस्ट ईएमआई दे सकते हैं.Rs 5999 में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला यह स्मार्टफोन, खूबियां हैं दमदार

Also Read: Realme Narzo 30 Pro: सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन यहां खरीदें और भी सस्ते में, जानें ऑफर प्राइस और फीचर्स Also Read: Rs 5999 में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी वाला यह स्मार्टफोन, खूबियां हैं दमदार

Next Article

Exit mobile version