LPG Price: डिजिटल पेमेंट के जरिये आपको एलपीजी सिलिंडर सस्ता मिल सकता है. आपको जानने की जरूरत है बस पेमेंट की सही प्रक्रिया. डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने वाले पॉकेट्स ऐप (Pockets App) की तरफ से यह ऑफर लाया गया है. इस ऐप से गैस सिलिंडर की बुकिंग करने पर आपको आकर्षक कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) मिलता है.
अगर आप भी पॉकेट्स ऐप के जरिये गैस बुकिंग कराते हैं, तो आपको 10 फीसदी कैशबैक (अधिकतम 50 रुपये) मिलता है. इस ऐप को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) बैंक द्वारा संचालित किया जाता है. पॉकेट्स ऐप के जरिये अगर आप गैस बुकिंग के अलावा अन्य किसी तरह का 200 रुपये या इससे ज्यादा का बिल भुगतान करते हैं, तब भी आपको कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए किसी भी तरह का प्रोमोकोड नहीं चाहिए होता है.
Also Read: How To Apply Passport Online: 10 दिन में घर बैठे बनवाएं पासपोर्ट, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
-
सबसे पहले आपको मोबाइल में Pockets वॉलेट ऐप डाउनलोड करके ओपन करना है
-
यहां आपको Recharge and Pay Bills सेक्शन में Pay Bills पर क्लिक करना है
-
अब आपको Choose Billers में More का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें
-
यहां आपको LPG का ऑप्शन नजर आयेगा, यहां सर्विस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करना है
-
यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर बुकिंग अमाउंट का पेमेंट करना है
-
ट्रांजैक्शन के बाद 10 प्रतिशत (अधिकतम 50 रुपये) कैशबैक रिवार्ड के रूप में मिलेगा
-
रिवार्ड्स ओपन करते ही कैशबैक आपके पॉकेट्स वॉलेट में क्रेडिट हो जाएगा.
एलपीजी सिलिंडर हर घर में इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में लोगों को यह जानने की काफी उत्सुकता रहती है कि सिलिंडर कितना महंगा हुआ या सस्ता. आपको बता दें कि जनवरी महीने की शुरुआत में सरकारी ऑयल कंपनी ने गैस सिलिंडर की कीमतों में 102.50 रुपये की कटौती की थी, जिससे एलपीजी गैस सिलिंडर सस्ता हो गया था. बता दें कि हर महीने एलपीजी की कीमत में संशोधन किया जाता है. आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई सहित तमाम बड़े शहरों में एलपीजी की कीमत क्या है-
14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी के गैस सिलेंडर की कीमत-
-
दिल्ली – 899.50 रुपये
-
मुंबई – 899.50 रुपये
-
झारखंड – 957.00 रुपये
-
बिहार – 998.00 रुपये
-
उत्तर प्रदेश – 897.50 रुपये
-
पश्चिम बंगाल – 926.00 रुपये
-
उत्तराखंड – 918.50 रुपये
-
छत्तीसगढ़ – 971.00 रुपये
-
मध्यप्रदेश – 905.50 रुपये
-
राजस्थान – 903.50 रुपये
-
पंजाब – 933.00 रुपये
अगर आपको अपने शहर में गैस सिलिंडर के लेटेस्ट रेट्स चेक करने हों, तो आप सरकारी तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं. आप इस लिंक पर https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx क्लिक करके भी लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं. आपको बता दें हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलिंडर के नये रेट्स जारी किये जाते हैं.