iPhone 12 मिल रहा 63 हजार रुपये सस्ता, Apple ने शुरू की यह खास स्कीम, ऐसे उठाएं फायदा

iphone 12 price in India: Apple ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 12 पर धमाकेदार छूट का ऐलान किया है. इस फोन की असल कीमत 119900 रुपये है लेकिन कंपनी की नयी trade-in स्कीम के तहत आप आईफोन 12 पर 63 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2020 8:33 AM

iphone 12 price in India: Apple ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 12 पर धमाकेदार छूट का ऐलान किया है. इस फोन की असल कीमत 119900 रुपये है लेकिन कंपनी की नयी trade-in स्कीम के तहत आप आईफोन 12 पर 63 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं.

ऐपल ने अपने सबसे महंगे स्मार्टफोन iPhone 12 पर जबरदस्त डिस्काउंट देने की घोषणा की है. कंपनी के अनुसार आप iPhone 12 को trade-in स्कीम के तहत 63 हजार रुपये तक के आकर्षक डिस्काउंट पर खरीद सकते है. आपको बता दें iPhone 12 की वास्तविक कीमत 1,19,900 रुपये है. जिस पर आपको कंपनी की trade-in स्कीम के तहत अधिकतम 63 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.

पुराना फोन बदलकर नया ले जाएं

ऐपल के अनुसार trade-in स्कीम में आपको अपना पुराना स्मार्टफोन देना होगा. एेपल ने इसके लिए पॉपुलर स्मार्टफोन की एक्सचेंज कीमत की डिटेल भी अपनी वेबसाइट पर साझा की है, जिसे आप apple.com/in/shop/trade-in पर चेक कर सकते हैं. ऐपल के अनुसार, नये iPhone 12 के बदले आप एेपल के अलावा अन्य कंपनी का स्मार्टफोन भी दे सकते हैं. ऐपल की trade-in स्कीम के तहत नया iPhone 12 कैसे खरीद सकते हैं, आइए जानें-

Also Read: Apple लाया सबसे छोटा, पतला और हल्का 5G फोन iPhone 12 mini

कुछ सवालों का जवाब देना है ऑनलाइन

जब आप trade-in स्कीम के तहत नया iPhone 12 फोन खरीदेंगे. तो आपको अपने पुराने स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां साझा करनी होगी. जैसे कि आपको अपने पुराने स्मार्टफोन का IMEI code बताना होगा. इसके साथ ही आपको स्मार्टफोन की कंडीशन के अलावा उसकी स्टोरेज की क्षमता के बारे में भी जानकारी देनी होगी. जब आप इन सभी सवालों का जवाब दे देंगे, तब उसके बाद आप अपने स्मार्टफोन की निर्धारित कीमत कट करके iPhone 12 बुक कर सकते हैं.

ऐपल चेक करेगी पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन

iPhone 12 की बुकिंग के बाद ऐपल का एक कर्मचारी आपके घर आकर पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन चेक करेगा. अगर आपके द्वारा ऑनलाइन दिये गए जवाबों से फोन की कंडीशन मैच नहीं करेगी, तो आपको trade-in स्कीम के तहत मिली छूट का पूरा भुगतान करना होगा.

Also Read: iPhone 12 की डिस्प्ले के बाद अब चार्जिंग में भी दिक्कत, iOS अपडेट का इंतजार
Also Read: Apple iPhone 11 के टचस्क्रीन में आयी खराबी, कंपनी देगी फ्री डिस्प्ले रिप्लेसमेंट, पहले पढ़ें यह खबर
Also Read: iPhone चार्ज पर लगाकर नहा रही थी महिला, बाथटब में गिरा मोबाइल और हो गई मौत; आप न करें ऐसी गलती
Also Read: Do You Know: बनाने में लगते हैं 30 हजार रुपये, तो सवा लाख में क्यों बिकता है iPhone?

Next Article

Exit mobile version