Spotify का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मुफ्त में पाने का मौका, ऐसे उठायें स्पेशल दिवाली ऑफर का फायदा
इस फेस्टिव सीजन Spotify भारतीय यूजर्स को 4 महीनों तक मुफ्त में अपना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रहा है. तो अगर आप भी Spotify पर गाने सुनना पसंद करते हैं तो कंपनी के तरफ से दिए जा रहे इस मौके का फायदा जरूर उठायें. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
Free Spotify Premium Subscription: Spotify का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. ये एक ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म है. इस दिवाली Spotify अपने इंडियन यूजर्स को मौका दे रहा है 4 महींनों तक बिलकुल मुफ्त में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाने का मौका। तो अगर आप भी गाने सुना पसंद करते हैं और वो भी बिना किस ऐड के तो कंपनी के तरफ से दी जा रही इस ऑफर का फायदा जरूर उठायें. बता दें इस ऑफर का फायदा आप 24 अक्टूबर तक ही उठा सकेंगे. 24 अक्टूबर के बाद आपको इस सर्विस के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे. वहीं अगर आप इस मौके का फायदा उठा लेते हैं तो फरवरी 2023 तक बिना किसी शुल्क के Spotify प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का आनंद ले सकेंगे. तो चलिए इस ऑफर के बारे में डिटेल से जानते हैं.
Spotify ने अपडेट किया अपना फ्री ट्रायल प्लान
Spotify ने भारतीय यूजर्स के लिए अपने फ्री ट्रायल प्लान को अपडेट किया है. इस अपडेट की वजह से अब आप दिवाली के दौरान 4 महीनों तक फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का आनद उठा सकेंगे. एक बार 4 महीने की वैलिडिटी खत्म हो जाए फिर आके अकाउंट से प्रतिमाह के हिसाब से 119 रुपये चार्ज किये जाएंगे. लेकिन, चिंता करने की जरुरत नहीं है आप जब चाहें इस सर्विस को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.
इन स्टेप्स को फॉलो कर पाएं Spotify का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
-
Step 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Spotify ऐप ओपन कर लें.
-
Step 2: नीचे राइट कॉर्नर पर दिए गए प्रीमियम ऑप्शन पर क्लिक करें .
-
Step 3: इसके बाद प्रीमियम इंडिविजुअल प्लान पर क्लिक करें .
-
Step 4: इसके बाद आपको अपना डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड का डिटेल भरना होगा. लेकिन, आप अगर चाहें तो अपने UPI पेमेंट की भी डिटेल्स डाल सकते हैं.
iPhone यूजर्स इस तरह से उठा सकेंगे फायदा
अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो आपको इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए Spotify ऐप की नहीं बल्कि, Safari या फिर Chrome इंटरनेट ब्रॉउजर की जरुरत पड़ेगी. इसके पीछे मुख्य कारण है कि जब भी आप iPhone पर इन ऐप परचेस करते हैं तो Apple आपसे अधिक पैसे चार्ज करती है और यही वजह है कि Spotify आपको इन ऐप परचेस करने की अनुमति नहीं देता है.