17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10000mAh बैटरी, 8GB रैम और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया सस्ता स्मार्टफोन Gionee M30

Gionee M30, Gionee M30 Price, Gionee M30 Specifications, Gionee M30 Sale, Gionee M30 Battery, cheaper affordable smartphone, budget smartphone, best battery smartphone, Gionee, 10000mAh Battery smartphone, gionee m30 specification, gionee m30 price in India: Gionee ने स्मार्टफोन बाजार में वापसी करते हुए एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च करना शुरू कर दिया है. हाल ही में एंट्री लेवल स्मार्टफोन Gionee Max लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने 10,000mAh की बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन Gionee M30 लॉन्च किया है. Gionee M30 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है.

Cheaper Affordable Smartphone, Budget Smartphone, Best Battery Smartphone, Gionee M30, launch, price, Specifications: Gionee ने स्मार्टफोन बाजार में वापसी करते हुए एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च करना शुरू कर दिया है. हाल ही में एंट्री लेवल स्मार्टफोन Gionee Max लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने 10,000mAh की बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन Gionee M30 लॉन्च किया है.

Gionee M30 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया है. इस फोन में एन्क्रिप्शन चिप का भी इस्तेमाल हुआ है और सिक्योरिटी के लिए इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इतने दमदार फीचर्स होने के बावजूद यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है.

Gionee M30 की स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले : 6 इंच की HD+, LCD

  • प्रोसेसर : मीडियाटेक हीलियो पी60

  • रैम : 8 जीबी

  • इंटर्नल स्टोरेज : 128 जीबी

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 10

  • रियर कैमरा : 16MP

  • फ्रंट कैमरा : 8MP

  • बैटरी : 10,000mAh

  • कनेक्टिविटी : 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट

Also Read: 5,999 रुपये में आया 5000mAh बैटरी वाला Gionee Max स्मार्टफोन, इसकी खूबियां खुश कर देंगी आपको

Gionee M30 की कीमत

Gionee M30 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 15,000 रुपये) है. इस फोन को सबसे पहले जेडी डॉट कॉम और अन्य रिटेलर्स के जरिये इसी महीने बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा. यह फोन सिर्फ ब्लैक कलर में ही मिलेगा. जियोनी का यह बड़ी बैटरी वाला फोन भारत में कब तक आयेगा, इस बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें