5,999 रुपये में आया 5000mAh बैटरी वाला Gionee Max स्मार्टफोन, इसकी खूबियां खुश कर देंगी आपको
Gionee Max, Gionee Max launch, Gionee Max price, Gionee Max price in india, Gionee Max smartphone, Gionee new smartphone: स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी Gionee ने भारत में एक साल बाद वापसी करते हुए अपना नया स्मार्टफोन Gionee Max लॉन्च कर दिया है. जियोनी मैक्स में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी जैसी खूबियां हैं. जियोनी के इस नये स्मार्टफोन की कीमत 6 हजार रुपये से कम है. आइये जानते हैं इस किफायती स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में-
Gionee Max, Gionee Max launch, Gionee Max price, Gionee Max price in india, Gionee Max smartphone, Gionee new smartphone: स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी Gionee ने भारत में एक साल बाद वापसी करते हुए अपना नया स्मार्टफोन Gionee Max लॉन्च कर दिया है.
जियोनी मैक्स में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, ड्यूल रियर कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी जैसी खूबियां हैं. जियोनी के इस नए स्मार्टफोन की कीमत 6 हजार रुपये से कम है. आइये जानते हैं इस किफायती स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में-
Gionee Max स्मार्टफोन 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ सिर्फ एक वेरियंट में पेश किया गया है. इसकी कीमत 5,999 रुपये है. यह नया फोन ब्लैक, रेड और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जियोनी मैक्स की बिक्री 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.
Also Read: Samsung Galaxy Note 20 सीरीज भारत में लॉन्च, प्री-बुकिंग पर पायें 21000 तक के फायदे
Gionee Max के फीचर्स की बात करें, तो जियोनी का यह नया फोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है. फोन में 6.1-इंच HD+ डिस्प्ले है, जिसके साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है. जियोनी मैक्स में ऑक्टा-कोर Unisoc 9863A SoC प्रोसेसर है. 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वाले इस फोन के स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की बात करें, तो जियोनी मैक्स (Gionee Max camera features) में पीछे की तरफ दो कैमरे दिये गए हैं, जिनमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
जियोनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी दी है, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसका मतलब जियोनी मैक्स से कोई दूसरा फोन भी चार्ज कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, GPS/A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-USB पोर्ट जैसे फीचर दिये गए हैं.
Also Read: Nokia 5.3 और Nokia C3 भारत में लॉन्च, खरीदने से पहले जानें क्या है खास?