Viral Video : पापा की परी बुलेट पर बैठी कर रही थी ‘पतली कमरिया’ पर डांस, फिर जो गिरी तो…

Funny Girl Viral Video - सोशल मीडिया पर लड़कियों के ऐसे ही मजेदार वीडियो आजकल तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें पापा की परी (Papa Ki Pari) ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देख कर लोगों की हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 3:11 PM

Papa Ki Pari Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहना मुश्किल है. आये दिन लड़कियों के ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें वे ऊट-पटांग हरकतें करती दिखती हैं. कई बार तो ये डिजिटल वीडियो क्रिएटर्स फेमस होने के चक्कर में अजीबोगरीब काम कर खुद का मजाक भी उड़वा बैठते हैं. सोशल मीडिया पर लड़कियों के ऐसे ही मजेदार वीडियो आजकल तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें पापा की परी (Papa Ki Pari) ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे देख कर लोगों की हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.

Patli Kamariya Song Viral Video

सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में एक लड़की बुलेट मोटरसाइकिल (Royal Enfield Bullet) पर बैठी नजर आ रही है और इसमें बुलेट की पेट्रोल की टंकी का ढक्कन खुला हुआ है. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘पतली कमरिया’ गाना (Patli Kamariya Song) बज रहा है, जिसकी धुन पर लड़की डांस कर रही है. लड़की अपनी मस्ती में डांस कर रही होती है कि तभी उसका पैर लड़खड़ाता है और इससे पहले कि वह खुद को संभाल पाती, बुलेट के साथ-साथ नीचे गिर जाती है. बुलेट की फ्यूल टैंक का ढक्कन खुला होने की वजह से उसमें भरा पेट्रोल भी बहने लगता है.

Also Read: Viral Video: बुलेट के साथ ऐसा मजाक कौन करता है? आप भी देखें वीडियो और मजे लें आप भी देखें Video

सोशल मीडिया में लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखनेवालों की हंसी नहीं रुक रही है. लोग इस वायरल वीडियो और इसमें नजर आ रही लड़की के खूब मजे ले रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को upendrakuma1983 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो देखकर लोग इसपर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. किसी ने इसे सस्ता नशा बताया है, तो कोई कह रहा है कि रील बनाने के चक्कर में इस लड़की ने अपना ही नुकसान करा लिया.

Also Read: VIRAL हो रहा ‘इंपॉसिबल डांस’, यह VIDEO देख RRR के ‘नाचो-नाचो’ का नाच भूल जाएंगे…

Next Article

Exit mobile version