Loading election data...

Gmail में आया नया अपडेट, अटैचमेंट्स से ही MS Office डॉक्यूमेंट कर सकेंगे एडिट, जानें तरीका

Gmail Update, MS Office: गूगल (Google) ने अपने जीमेल (Gmail) यूजर्स को एक खास सुिवधा दी है. कंपनी ने ऐलान किया है कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) के साथ जीमेल (Gmail) के हुए एक नये एकीकरण के तहत अब यूजर्स अटैचमेंट में रिसीव किये गए डॉक्यूमेंट्स को सीधे तौर पर एडिट कर पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 2:12 PM

Gmail Update, MS Office: गूगल (Google) ने अपने जीमेल (Gmail) यूजर्स को एक खास सुिवधा दी है. कंपनी ने ऐलान किया है कि माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) के साथ जीमेल (Gmail) के हुए एक नये एकीकरण के तहत अब यूजर्स अटैचमेंट में रिसीव किये गए डॉक्यूमेंट्स को सीधे तौर पर एडिट कर पाएंगे.

अगर आप भी जीमेल यूजर हैं और आपको इस बात की शिकायत रहती है कि आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की फाइल को जीमेल में ही ओपन नहीं कर पाते हैं या फिर एडिट नहीं कर पाते हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है. कंपनी ने अपने यूजर्स की इस शिकायत को दूर कर दिया है. अब आप जीमेल में ही माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस अटैचमेंट या फाइल को ओपन कर सकेंगे और एडिट भी कर पाएंगे.

जीमेल के इस नये अपडेट के बारे में सीधे शब्दों में कहें, तो डॉक्यूमेंट के ओरिजिनल फाइल फॉर्मैट को उसके ओरिजनल फॉर्म बनाए रखने के साथ वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट फाइल को एडिट किया जा सकेगा, हालांकि यह फीचर अभी सभी के लिए जारी नहीं किया गया है, लेकिन गूगल ने कहा है कि जल्द ही सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा. नये अपडेट के बाद ऑफिस फाइल के अंदर एक नया रिप्लाई ऑप्शन भी मिलेगा.

इस बदलाव के चलते माइक्रोसॉफ्ट अटैचमेंट्स में एक नया एडिट ऑप्शन होगा और जब एडिट करने का काम पूरा हो जाएगा, तो आपको एक और ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप ईमेल से ही डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकेंगे. इस अपडेट को फिलहाल जारी कर दिया गया है. हालांकि गूगल का कहना है कि हर एक तक पहुंचने में इसे अभी कम से कम दो दिन का समय लगेगा.

Also Read: Google का यह नया फीचर कर देगा TrueCaller की छुट्टी, जानें…
Also Read: TrueCaller बताएगा कोई आपको क्यों कर रहा कॉल, जल्द आ रहा नया फीचर

Next Article

Exit mobile version