Gmail Offline: बिना इंटरनेट के भेजें ईमेल, स्टेप-बाय-स्टेप जानें पूरा तरीका

Google Mail यानी जीमेल (Gmail) यूजर्स के काम की खबर यह है कि इंटरनेट नहीं होने पर भी mail.google.com पर मैसेज को पढ़ा जा सकता है, रिस्पॉन्ड किया जा सकता है और जीमेल मैसेज को सर्च भी किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2022 6:49 AM
an image

Google Mail Offline Process: गूगल की मेल सर्विस जीमेल यूजर्स के लिए खुशखबरी है. अब आप बिना इंटरनेट के भी mail.google.com पर मैसेज पढ़ सकते हैं, और उसे रिस्पॉन्ड भी कर सकते हैं. जी हां, गूगल सपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट नहीं होने पर भी mail.google.com पर मैसेज पढ़ने के अलावा, रिस्पॉन्ड भी किया जा सकता है.

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल अपने यूजर्स को कई दूसरी तरह की सर्विसेज भी ऑफर करता है. गूगल अपने यूजर्स को न्यूज (Google News), पेमेंट (Google Pay), ड्राइव (Google Drive), फोटोज (Google Photos), शॉपिंग (Google Shopping), ईमेल (Google Mail) सहित कई सेवाएं उपलब्ध कराता है.

Also Read: Google Assistant की मदद से WhatsApp पर बिना टाइप किये भेजें मैसेजेस, जानें आसान ट्रिक

Google Mail यानी जीमेल (Gmail) यूजर्स के काम की खबर यह है कि गूगल सपोर्ट (Google Support) के मुताबिक इंटरनेट नहीं होने पर भी mail.google.com पर मैसेज को पढ़ा जा सकता है, रिस्पॉन्ड किया जा सकता है और जीमेल मैसेज को सर्च भी किया जा सकता है. हम इस आर्टिकल में आपको बिना इंटरनेट के गूगल मेल भेजने की ट्रिक बता रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है वह प्रॉसेस-

How To Use G-mail Without Internet

जीमेल ऑफलाइन इस्तेमाल करने के लिए आपके लैपटॉप डेस्कटॉप या मोबाइल में क्रॉम वेब ब्राउजर (Chrome) होना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले Gmail Offline Settings में जाना है. इसके बाद इस लिंक https://mail.google.com/mail/u/0/#settings/offline पर क्लिक करना है. अब Enable Offline Mail पर क्लिक करना है. अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से बीते दिनों का डेटा सेलेक्ट करें. इसके बाद Save Changes पर क्लिक कर दें. ध्यान रहे कि जीमेल का ऑफलाइन मोड सीक्रेट विंडो (Incognito) में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

Also Read: Google Hangouts हो रहा है बंद, कंपनी ने यूजर्स को दी यह सलाह

Exit mobile version