11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: डबल डेटा और लंबी वैलिडिटी के साथ आया BSNL का सस्ता प्लान

good news, bsnl affordable recharge plan offers : BSNL ने हाल ही में अपने 198 रुपये और 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान रिवाइज किये हैं. बीएसएनएल का 499 रुपये वाले प्लान में अब यूजर्स को पहले से ज्यादा डेटा मिलेगा, वहीं कंपनी के 198 रुपये वाले प्लान में मिलनेवाले बेनिफिट्स को कम कर दिया गया है.

BSNL, Best Recharge Plan: बीएसएनएल ने हाल ही में अपने 198 रुपये और 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान रिवाइज किये हैं. बीएसएनएल का 499 रुपये वाले प्लान में अब यूजर्स को पहले से ज्यादा डेटा मिलेगा, वहीं कंपनी के 198 रुपये वाले प्लान में मिलनेवाले बेनिफिट्स को कम कर दिया गया है.

बीएसएनएल रिचार्ज के बारे में टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, BSNL ने अपने 499 रुपये वाले प्लान को अपडेट कर दिया है, जिसके बाद इसमें पहले से ज्यादा बेनेफिट्स मिलेंगे. जबकि 198 रुपये वाले प्लान में अब यूजर्स को कम फायदे मिलेंगे. आइए जानें इन दोनों प्लान में क्या बदलाव किये गए हैं.

BSNL Rs 499 prepaid plan revised benefits

499 रुपये वाले प्लान में कंपनी के 1GB की जगह अब रोजाना 2GB डेटा दे रही है. इसके साथ ही, इसमें अब ग्राहकों को 84 दिनों के बजाय 90 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा, इस पैक में मिलनेवाले बाकी ऑफरिंग्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसमें यूजर्स को पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS का फायदा और बीएसएनएल ट्यून (BSNL Tune) और जिंग (Zing) ऑफर किया जा रहा है.

Also Read: JIO का 98 रुपये वाला रिचार्ज या BSNL का 97 रुपये वाला प्लान, दोनों में कौन है बेहतर? खुद जान लीजिए अंतर
BSNL Rs 198 prepaid plan revised benefits

बीएसएनएल के 198 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को पहले से कम बेनेफिट्स मिलेंगे. ग्राहकों को इस प्लान में पहले हर दिन 2GB डेटा दिया जाता था, जिसके लिए उन्हें 54 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. वहीं अब कंपनी ने इसकी वैधता घटा कर सिर्फ 50 दिन कर दी है. सब्सक्राइबर्स को इसमें फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है, और रिवाइज करने के बाद इसमें से कॉलर ट्यून का फीचर हटा दिया गया है. बाकी इसमें पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसे बेनेफिट्स मिलना जारी रहेगा.

यहां ध्यान देनेवाली बात यह है कि बीएसएनएल के 198 रुपये और 499 रुपये वाले रिवाइज्ड प्रीपेड प्लान के बेनेफिट्स देश के चुनिंदा टेलीकॉम सर्कल्स में लागू हैं. ऐसे में हमारी सलाह है कि किसी पैक से रीचार्ज करने से पहले उसमें मिलनेवाले सारे बेनिफिट्स का पता जरूर लगा लें.

Also Read: JIO Recharge: लौट आया जियो का 98 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान, मिलेंगे ये फायदे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें