Samsung Galaxy M51 price discount best deal offer : Samsung ने अपना 7000mAh की बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन Galaxy M51 को पिछले ही महीने भारत में लॉन्च किया है. 25वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाये गए इस फोन को लेकर ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. इस फोन को अब काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. अमेजन (Amazon) पर दी गई जानकारी के मुताबिक, फोन पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy M51 की स्पेसिफिकेशन्स
-
डिस्प्ले : 6.7 इंच की फुल-एचडी+, सुपर एमोलेड, इनफिनिटी ओ
-
प्रोसेसर : क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730जी
-
रैम + 6 जीबी/ 8 जीबी
-
इंटर्नल स्टोरेज : 128 जीबी
-
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 10 आधारित OneUI
-
क्वॉड रियर कैमरा सेटअप : 64 + 12 + 5 + 5 MP
-
फ्रंट कैमरा : 32MP
-
बैटरी : 7,000 एमएएच (25 वॉट फास्ट चार्जिंग)
-
कनेक्टिविटी : 4G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, 4जी, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट
Here’s a Meanest Monster for all you monsters out there! From India’s first 7000mAH battery, a blazing fast Snapdragon 730G Processor to an immersive sAMOLED Plus Display, it has everything and more to let you do what you have always wished for. pic.twitter.com/OeJkcLQnAO
— Samsung India (@SamsungIndia) October 2, 2020
रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप फोन खरीदने के लिए ICICI बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2,000 रुपये की फ्लैट छूट के अलावा एक्सचेंज ऑफर के जरिये 1,000 रपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. इसका मतलब यह हुआ कि ग्राहकों को इस हैंडसेट पर कुल 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके अलावा, सैमसंग इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर पर भी ऑफर की जानकारी दी गई है.
Galaxy M51 के बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128GB मेमोरी की कीमत 24,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है. इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Also Read: Samsung Galaxy के सबसे सस्ते स्मार्टफोन हुए और सस्ते, जानें नयी कीमत