Loading election data...

Google की नयी पॉलिसी अपडेट, इन अकाउंट्स को कर दिया जाएगा डिलीट, कहीं आप भी तो इस लिस्ट में नहीं हैं शामिल?

टेक जायंट कंपनी गूगल ने अपनी पॉलिसी अपडेट की है. नयी पॉलिसी के तहत कंपनी उन सभी अकाउंट्स को डिलीट कर देगी जिन्हें दो साल से लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है. कंपनी की इस पॉलिसी का असर तुरंत देखने को नहीं मिलेगा बल्कि, यूजर्स को इसका असर दिसंबर से देखने को मिल सकता है.

By Vyshnav Chandran | May 17, 2023 3:03 PM

Google Account Policy Update: गूगल आये दिन अपनी पॉलिसी में बदलाव करती रहती और और उसे यूजर्स की सहूलियत और कंपनी की भलाई को देखते हुए अपडेट भी करती रहती है. हाल ही में कंपनी ने अपनी इनएक्टिव पॉलिसी(Inactive Policy) को अपडेट किया है. नये अपडेट के तहत कंपनी उन सभी अकाउंट्स को डिलीट करने वाली है जिनका इस्तेमाल दो या उससे ज्यादा साल से नहीं किया गया है. ऐसा करने के पीछे तर्क देते हुए कंपनी ने बताया कि- हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि लंबे समय से इनएक्टिव अकाउंट्स को कोम्प्रोमाईज होने से बचाया जा सके.

नयी पॉलिसी के पीछे कंपनी ने दिया तर्क 

गूगल नयी इनएक्टिव पॉलिसी को लागू करने के पीछे तर्क देते हुए कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट और प्रोडक्ट मैनेजर रूथ क्रिचेली ने एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा- हमारे आंतरिक एनालिसिस से पता चलता है कि छोड़े हुए अकाउंट्स में एक्टिव यूजर्स की तुलना में 2 स्टेप वेरिफिकेशन स्थापित करने की संभावना कम से कम 10 गुना तक कम है. इसका मतलब है कि ये अक्सर असुरक्षित होते हैं, और एक बार कोम्प्रोमाईज हो जाने के बाद, आइडेंटिटी की चोरी से लेकर अनवांटेड या मैलिसियस कंटेंट जैसे स्पैम के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

यहां पाएं अपडेटेड पॉलिसी से जुड़ी हर डिटेल 

हालांकि यह पॉलिसी पहले से ही लागू है लेकिन, इसका असर यूजर्स को तुरंत देखने को नहीं मिलेगा. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी दिसंबर के महीने से सभी इनएक्टिव अकाउंट्स को डिलीट करना शुरू करेगी. केवल यहीं नहीं बनाए जाने के बाद से इनएक्टिव अकाउंट्स पर सबसे पहले इसका असर पड़ेगा. जानकारी के लिए बता दें केवल पर्सनल अकाउंट्स पर ही इस पॉलिसी का असर पड़ेगा. इस पॉलिसी का असर संसथान या फिर स्कूल के लिए बनाये गए अकाउंट्स पर नहीं पड़ेगा. अकाउंट डिलीट करने से पहले कंपनी यूजर को कई बार नोटिफिकेशन भेजेगी. यह नोटिफिकेशन यूजर के प्राइमरी अकाउंट के साथ ही उनके रिकवरी अकाउंट पर भी भेजी जाएगी. किसी अकाउंट को हटाने से Google वर्कस्पेस (Gmail, Docx, Drive, Meet, Calendar), YouTube और Google फोटो के कंटेंट भी प्रभावित होंगे.

Also Read: WhatsApp लेकर आया नया फीचर, अब अपने पर्सनल चैट्स कर सकेंगे लॉक, जानें कैसे करनी होगी सेटिंग

Next Article

Exit mobile version