Google, Apple, Samsung, Meta: टेक कंपनियों ने रूस के खिलाफ मोर्चा खोला, बैन किये प्रोडक्ट्स और सर्विसेज
Ukraine Crisis: रूस द्वारा यूक्रेन पर किये गए हमले के विरोध में ऐपल, गूगल, सैमसंग सहित कई नामी कंपनियाें ने अपने-अपने स्तर से रूस में अपने प्रॉडक्ट्स और सेवाओं पर रोक लगा दी है. आइए जानें-
Ukraine Crisis : यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई के मद्देनजर अमेरिकी टेक कंपनियों- ऐपल, गूगल, मेटा के बाद में दक्षिण कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग भी रूस के खिलाफ ऐक्शन मोड में है. Samsung ने रूस के लिए स्मार्टफोन और चिप की खेप रोक दी है. सैमसंग रूस में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड है. बिक्री के मामले में वह चीन की शाओमी और अमेरिका की ऐपल से कहीं आगे है.
Microsoft, Twitter की कार्रवाई
सैमसंग में बिक्री रोकने के अलावा यूक्रेन में राहत कार्यों में 60 लाख डॉलर दान करने का भी ऐलान किया है. इनमें कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और कर्मचारियों से मिला दान शामिल है. शुक्रवार को अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने भी रूस में अपने प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज की बिक्री रोकने का ऐलान किया था. ट्विटर (Twitter) ने भी पिछले हफ्ते ऐसा ही ऐलान किया था.
Also Read: Cyber War: रूस ने सैन्य हमलों के बीच किया Wiper अटैक, तो यूक्रेन को मिला Anonymous का साथ
Apple ने रोके सेल्स और सर्विसेज
ऐपल ने पिछले हफ्ते यूक्रेन पर रूसी हमले के जवाब में रूस में अपने प्रॉडक्ट्स की बिक्री रोकने का ऐलान किया. क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज ने यह भी कहा कि देश में ऐपल पे सहित उसकी सर्विस लिमिटेड कर दी गई हैं. ऐपल ने ग्लोबल लेवल पर ऐप स्टोर (App Store) पर रूसी न्यूज ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है. RT News और Sputnik News जैसे रूसी स्टेट मीडिया ऐप अब रूस के बाहर ऐपल स्टोर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
Google ने ऐडवर्टाइजिंग पर लगायी रोक
गूगल, मेटा (फेसबुक) और नेटफ्लिक्स जैसी टेक कंपनियों ने रूस में अपने प्रॉडक्ट्स के लिए अलग-अलग तरीके से बैन लगाये हैं. अल्फाबेट की कंपनी का कहना है कि वह रूसी ब्रॉडकास्टर आरटी और स्पुतनिक से जुड़े मोबाइल ऐप को ब्लॉक कर रही है. कंपनी ने रूस की सरकारी मीडिया कंपनियों को पहले ही समाचार से जुड़ी सेवाओं से हटा दिया है. फेसबुक और यूट्यूब जैसे दूसरे टेक प्लैटफॉर्म ने भी यही रास्ता अपनाया.
Nokia ने भी किया रूसी कार्रवाई का विरोध
फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने प्रतिबंधों को लागू करते हुए रूस में सप्लाई बंद करने का ऐलान किया है. कंपनी रूस के एमटीएस, विंपलकॉम, मेगाफोन और टेली 2 को सामान की सप्लाई करती है.
Also Read: Russia में बंद हो जाएंगे Apple प्रोडक्ट्स? Ukraine के उपप्रधानमंत्री ने Tim Cook को लिखा ओपन लेटर