Google ने अपना ब्लॉग डोमेन blogspot.in बेचा, 40 लाख से अधिक URL हो जाएंगे बंद
blogspot, google, blogger, google blogger, tech news: गूगल ब्लॉगस्पॉट का भारतीय डोमेन blogspot.in अब एक्सपायर हो रहा है. दरअसल, अब गूगल इस डोमेन को एक्टिव रखने के मूड में नहीं है. ऐसे में उसने इसे बेचने का फैसला किया है. blogspot.in की कीमत महज 5,999 डॉलर्स यानी लगभग 4.50 लाख रुपये रखी गई है. बता दें कि गूगल के इस डोमेन पर 40 लाख से अधिक यूआरएल हैं, जो गूगल के स्वामित्व खत्म होने के साथ ही काम करना बंद कर देंगे.
Google Blogspot.In Domain Expire, Up For Sale: गूगल ब्लॉगस्पॉट का भारतीय डोमेन blogspot.in अब एक्सपायर हो रहा है. दरअसल, अब गूगल इस डोमेन को एक्टिव रखने के मूड में नहीं है. ऐसे में उसने इसे बेचने का फैसला किया है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि blogspot.in की कीमत महज 5,999 डॉलर्स यानी लगभग 4.50 लाख रुपये रखी गई है. बता दें कि गूगल के इस डोमेन पर 40 लाख से अधिक यूआरएल हैं, जो गूगल के स्वामित्व खत्म होने के साथ ही काम करना बंद कर देंगे.
गूगल के इस डोमेन को एक भारतीय कंपनी domainming.com ने 24 जून को खरीद लिया था और अब इसे एक अन्य डोमेन मार्केटप्लेस पर बेचा जा रहा है. ऐसे में खतरा है कि इसके जरिये मैलवेयर और वायरस फैलाने का काम किया जाए.
Also Read: Google का यह नया फीचर आपके फोन कॉल्स को करेगा वेरीफाई, जानें…
यहां गौर करनेवाली बात यह है कि अगर आप इस समय ब्लॉगस्पॉट पर जाते हैं, तो आपको साइट एक्टिव मिलेगी और आप नया ब्लॉग भी बना सकते हैं लेकिन यदि आपके पास कोई पहले का ब्लॉग है जो कम से कम पांच साल पुराना है तो, आपका ब्लॉग अब आपको नहीं मिलेगा.
आपको बताते चलें कि गूगल के ब्लॉग्सपॉट (blogspot.in) पर लाखों लोग अपना ब्लॉग चलाते हैं. गूगल के ब्लॉग का यह डोमेन हर देश के हिसाब से अलग होता है. यानी इस डोमेन में उस देश का कंट्री कोड आ जाता है. जैसे भारतीय डोमेन में .in है. गूगल ने इस कंट्री बेस्ड डोमेन फीचर को साल 2012 में जारी किया था.
Posted By – Rajeev Kumar