14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google ने मनाया शाहरुख खान की Jawan का जश्न, सर्च कीजिए ‘जवान’ और स्क्रीन पर दिखेगा मैजिक

Jawan On Google: गूगल ने फिल्म जवान का जश्न मनाया. गूगल ने एक्स पर जवान सीन में शाहरुख द्वारा गाया हुआ गाना बेकरार करके हमें यूं ना जाइए को अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा. गूगल ने लिखा, ‘बेकरार करके हमें यू ना जाइए, आपको हमारी कसम गूगल पर जवान सर्च कर आइए’.

Jawan On Google: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने करीब पांच साल के बाद इस साल की शुरुआत में ‘पठान’ के साथ धमाकेदार वापसी की. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनी. फैंस को सरप्राइज देते हुए किंग खान एक बार फिर से एक्शन थ्रिलर जवान लेकर आए हैं, जिसने दो दिन में ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. फैंस से लेकर समीक्षक हर कोई मूवी को जबरदस्त बता रहा है. सेलेब्स भी किंग खान की मूवी पर प्यार बरसाने से पीछे नहीं हट रहे. इस बीच सर्च दिग्गज गूगल ने एक इंटरैक्टिव फीचर के ‘जवान’ की रिलीज का जश्न मनाया. इस फीचर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और इसपर यूजर्स रिएक्ट भी कर रहे है. चलिए आपको बताते है कि ये कैसे कमा करता है.

गूगल ने मनाया जवान का जश्न

गूगल ने एक्स पर जवान सीन में शाहरुख द्वारा गाया हुआ गाना बेकरार करके हमें यूं ना जाइए को अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा. गूगल ने लिखा, ‘बेकरार करके हमें यू ना जाइए, आपको हमारी कसम गूगल पर जवान सर्च कर आइए’. सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बॉक्स में ‘जवान’ या एसआरके टाइप करना है. उसके बाद सर्च रिजल्ट के नीचे एक छोटा लाल रंग का वॉकी-टॉकी दिखता है. उसपर क्लिक करने पर यूजर को शाहरुख की आवाज में ‘रेडी’ शब्द सुनाई देगा. साथ ही स्क्रीन पर कई सफेद पट्टियां दिखाई देंगी. ये काफी मजेदार है और आपको भी इसे ट्राई करना चाहिए. इसपर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत अच्छा है… किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. दूसरे ने कहा, “ये बहुत कूल है.”

शाहरुख खान ने दी जानकारी

शाहरुख खान ने इस फीचर के बारे में बताते हुए एक्स पर लिखा, जवन को गूगल पर भी ढूंढ लो और थिएटर्स में भी! यह बहुत मजेदार है…पट्टियां देखने में जब मुझे उन्हें अपने चेहरे पर बांधना नहीं पड़ता!!! साथ ही हैशटैग #JawanOnGoogle का इस्तेमाल किया. बता दें कि गूगल ने हॉलीवुड फिल्म ‘बार्बी’ की रिलीज के वक्त भी ऐसा ही फीचर लागू किया था। जब यूजर्स गूगल के सर्च बॉक्स में ग्रेटा गेरविग, मार्गोट रोबी और रयान गोसलिंग टाइप करते थे तो, स्क्रीन गुलाबी और चमकदार हो जाती थी.

कंगना रनौत ने शाहरुख खान की तारीफ की

कंगना रनौत ने शाहरुख खान की और उनकी फिल्म जवान की जमकर तारीफ की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, मुझे वह समय याद है जब लोगों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक उड़ाया था, लेकिन उनका संघर्ष लंबे करियर का आनंद ले रहे सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है, लेकिन उन्हें फिर से आविष्कार और स्थापित करना होगा. शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं जिनकी सिनेमा को न केवल उनके हग या डिंपल के लिए बल्कि कुछ गंभीर दुनिया को बचाने के लिए भी जरूरत है. आपकी दृढ़ता, कड़ी मेहनत और विनम्रता को नमन किंग खान.”

Also Read: Jawan Box Office Collection Day 2: दो दिनों में ही 100 करोड़ के पार पहुंची जवान, शाहरुख खान ने रचा नया इतिहास

महेश बाबू ने देखी जवान

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने जवान देखी और फिल्म की तारीफ की. उन्होंने लिखा, “#जवान… ब्लॉकबस्टर सिनेमा… @Atlee_dir किंग के साथ किंग साइज़ मनोरंजन प्रदान करता है!! अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म लेकर आ रहे हैं… @iamsrk की आभा, करिश्मा और स्क्रीन उपस्थिति बेजोड़ है… वह यहां आग लगा रहे हैं !! जवान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगा…कितना अच्छा है!! दिग्गजों की सामग्री #नयनतारा @VijaySethuOffl @anirudhofficial@RedChilliesEnt”

Also Read: Jawan Box Office: जवान ने पहले दिन 75 करोड़ कमाकर रचा इतिहास, कंगना रनौत बोलीं- शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें