profilePicture

IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Google CEO सुंदर पिचाई से की मुलाकात, Make In India पर हुई बात

Digital India Transformation: सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई से आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के अमेरिका स्थित मुख्यालय में हाल ही में मुलाकात की है. दोनों ने 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम पर चर्चा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2023 5:54 PM
an image

Digital India Transformation: सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई से आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी के अमेरिका स्थित मुख्यालय में हाल ही में मुलाकात की है. दोनों ने ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम पर चर्चा की.

अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिचाई के साथ ‘इंडिया स्टैक’ और मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर चर्चा हुई. वहीं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट करके कहा, ‘Googleplex में मंत्री अश्विनी वैष्णव का हमसे मिलने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद.

सुंदर पिचाई ने कहा कि हम भारत के डिजिटल परिवर्तन और आगे के अवसरों पर एक साथ काम कर रहे हैं और कई तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Google Pixel Fold: गूगल ने पेश किया अपना पहला फोल्डेबल फोन, जानिए कीमत और खूबियां

Next Article

Exit mobile version