Loading election data...

Popular Google Doodle Games: लॉकडाउन में खेलें गूगल डूडल के मजेदार कोडिंग गेम्स

Google Doodle Coding Games Reappears in Lockdown : गूगल ने आज अपने पुरानी पुरानी सीरीज को फिर से लाइव किया है. इस डूडल सीरीज में पॉपुलर गूगल डूडल गेम्स होंगे. इस सीरीज के तहत गूगल ने सबसे पहले 'कोडिंग' गेम को लॉन्च किया था. किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे होने पर साल 2017 में गूगल ने इस गेम को डूडल के जरिये लाइव किया था. अब कंपनी एक बार फिर से यूजर्स को चहेते डूडल गेम्स खेलने का मौका दे रही है ताकि COVID-19 के चलते हुए लॉकडाउन में यूजर्स घर में रहने में बोर न हो.

By Rajeev Kumar | April 27, 2020 12:05 PM

Google Doodle Coding Games Reappears in Lockdown : गूगल ने आज अपने पुरानी पुरानी सीरीज को फिर से लाइव किया है. इस डूडल सीरीज में पॉपुलर गूगल डूडल गेम्स होंगे. इस सीरीज के तहत गूगल ने सबसे पहले ‘कोडिंग’ गेम को लॉन्च किया था.

Also Read: Lockdown में फंसे लोगों को खाने और ठहरने के ठिकानों की जानकारी देगा Google Map

किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे होने पर साल 2017 में गूगल ने इस गेम को डूडल के जरिये लाइव किया था. अब कंपनी एक बार फिर से यूजर्स को चहेते डूडल गेम्स खेलने का मौका दे रही है ताकि COVID-19 के चलते हुए लॉकडाउन में यूजर्स घर में रहने में बोर न हो.

Also Read: Doodle बनाकर Google ने सभी Corona Warriors को किया Salute

गूगल अपनी पुरानी डूडल सीरीज को यूजर्स के लिए एक बार फिर से लेकर आया है. लॉकडाउन के बीच लोग घर पर बोर ना हों, इसलिए गूगल अपने डूडल में कोडिंग गेम लेकर आया है. गूगल की इस डूडल सीरीज में कई पॉपुलर गूगल डूडल गेम्स होंगे.

Also Read: Google का नया फीचर, बोल कर ट्रांसलेट कर लें कोई भी भाषा

आज के डूडल में एक मजेदार कोडिंग गेम है, जिसमें एक खरगोश दिया गया है. इस खरगोश को गाजर इकट्ठा करना है. यह गेम बहुत आसान है. इस गेम में प्लेयर खरगोश को कंट्रोल कर सकते हैं. इस गेम को नॉन प्रोग्रामर्स भी खेल सकते हैं.

Also Read: Google Doodle Today: गूगल ने डूडल के जरिये आज इन्हें कहा Thank You

गूगल डूडल के इस गेम को गूगल डूडल टीम, गूगल ब्लॉकली टीम और MIT स्क्रैच टीम ने मिलकर बनाया है. यह गेम आपकी बोरियत को दूर तो करेगा ही, साथ ही इसके जरिये आप काफी कुछ सीख भी सकते हैं.

Also Read: कोरोना से जंग के बीच Google ने Doodle के जरिए डॉक्टरों को खास अंदाज में किया शुक्रिया

बताते चलें कि गूगल किड्स कोडिंग के 50 साल पूरे होने पर 2017 में सबसे पहले कोडिंग गेम लॉन्च किया था. वहीं अब लॉकडाउन के बीच इसे एक बार फिर यूजर्स के लिए पेश किया गया है. अगर लॉकडाउन के बीच आप घर पर बोर हो रहे हैं, तो इसे ट्राइ कर सकते हैं.

Also Read: CORONA के कहर के बीच Google ने Doodle बनाकर किया Ignaz Semmelweis को याद

Next Article

Exit mobile version