Google Doodle, New Year’s Eve 2020: नए साल 2021 की उलटी गिनती शुरू, गूगल कुछ इस अंदाज में कह रहा साल 2020 को अलविदा, देखें आज का Doodle
Google Doodle, New Year’s Eve 2020, Happy New Year 2021, 31st December Night: कोरोना काल में नई खुशियां व उम्मीदें लेकर आ रहा नया साल 2021. आज रात को पूरी दुनिया 2020 को अलविदा कहेगी और दुआ करेगी नया वर्ष सभी के जीवन में नया रंग भर दे. ऐसे में गूगल ने भी तैयारी कर ली है 2020 को गुड बॉय करने की. इसके लिए गूगल ने मनमोहक डूडल बनाया है. जिसका नाम New Year's Eve 2020 दिया है.
Google Doodle, New Year’s Eve 2020, Happy New Year 2021, 31st December Night: कोरोना काल में नई खुशियां व उम्मीदें लेकर आ रहा नया साल 2021. आज रात को पूरी दुनिया 2020 को अलविदा कहेगी और दुआ करेगी नया वर्ष सभी के जीवन में नया रंग भर दे. ऐसे में गूगल ने भी तैयारी कर ली है 2020 को गुड बॉय करने की. इसके लिए गूगल ने मनमोहक डूडल बनाया है. जिसका नाम New Year’s Eve 2020 दिया है.
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने हॉलीडे डूडल डिजाइन किया है. जिसमें एक पुराने जमाने का पक्षियों का घर दिख रहा है. यह तैयारी नए साल की पूर्व संध्या को लेकर है. यहां घर के साथ गूगल अक्षर पर रंगीन रोशनी वाले सीरिज बॉल्ब सजाये हुए भी दिख रहे हैं. घर पर एक घड़ी भी दिख रही है जो वर्ष 2020 के समाप्त होने और नये साल के आगमन या उलटी गिनती का संकेत दे रही है. यह घर दिल की धड़कन की तरह धड़क रहा है और संदेश दे रहा है रात 12 बजे नये की शुरूआत होने का.
गूगल ने इस डूडल का नाम New Year’s Eve 2020 दिया है. इसपर क्लिक करते ही बधाईयों के फुहारे फूटते है और आप नये पेज पर रि-डायरेक्ट हो जाते हैं. जहां आपको दुनियाभर में न्यू ईयर कैसे मनाई जाएगी इसकी जानकारी मिलती है. यहां न्यू ईयर के सेलीब्रेशन संबंधित लगभग सभी बड़ी खबरें दिखाई देंगी.
Also Read: 01 January 2021 को सर्वार्थ व अमृतसिद्धि योग का शुभ संयोग, पुष्य नक्षत्र में उगेगा New Year का सूरज, खरीदारी व निवेश के लिए बेहतर
गूगल से जुड़ी कुछ खास बातें
-
दुनिया का सबसे बड़े सर्च इंजन है गूगल
-
इसकी स्थापना सितंबर 1998 को दो दोस्तों Larry Page और Sergey Brin ने की थी
-
सर्च इंजन गूगल का नाम उन्होंने ‘Googol’ शब्द की गलत स्पेलिंग के कारण रखा था
-
Google.com डोमेन 15 सितंबर, 1997 को रजिस्टर कराया गया था
-
गूगल का पहला डूडल ‘बर्निंग मैन फेस्टिवल’ पर बना था जो सन् 1998 में था
Posted By: Sumit Kumar Verma