9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nowruz 2022: जानिए क्या है नवरोज, जिसपर रंगीन Doodle बनाकर बधाई दे रहा Google

Google Doodle Nowruz 2022: नवरोज एक फारसी शब्द है, जो नव और रोज से मिलकर बना है. इसमें नव का अर्थ होता है नया और रोज का अर्थ होता है दिन.

Persian New Year Nowruz 2022 Google Doodle Today: भारत में होली के आसपास ही वसंत ऋतु में नवरोज का उत्सव भी मनाया जाता है. जैसे होली हिंदू समाज में साल का आखिरी दिन होता है, इसी तरह पारसी समुदाय के लोग नये साल के स्वागत पर नवरोज मनाते हैं. इसे पारसी न्यू ईयर भी कहते हैं. पारसी समाज के लोग आज नवरोज मना रहे हैं और गूगल ने इस मौके पर डूडल बनाकर पारसी न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी हैं.

नवरोज के कई नाम

नवरोज एक फारसी शब्द है, जो नव और रोज से मिलकर बना है. इसमें नव का अर्थ होता है नया और रोज का अर्थ होता है दिन. इस तरह नवरोज को एक नये दिन के प्रतीक के रूप में उत्सव की तरह मनाया जाता है. यह एक धार्मिक त्योहार है जो ईरानी सौर / पारसी धर्म कैलेंडर के पहले महीने, फरवर्डिन के पहले दिन को चिह्नित करता है. पारसी न्यू ईयर को जमशेदी नवरोज, नवरोज, पतेती और खोरदाद साल के नाम से भी जाना जाता है. ईरान में नवरोज को ऐदे नवरोज के नाम से जाना जाता है. दुनियाभर में लगभग 30 करोड़ से ज्यादा लोग नवरोज को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं.

3,000 साल पुराना त्योहार

नवरोज दुनिया की सबसे पुरानी छुट्टियों में से एक है और यह मूल रूप से लगभग 3,000 साल पुराना है. नवरोज की तारीख एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में भिन्न हो सकती है, लेकिन यह त्योहार 13 दिनों की अवधि में मनाया जाता है, जो सौर हिजरी कैलेंडर के पहले महीने फरवार्डिन की शुरुआत को चिह्नित करता है. यह त्योहार प्रकृति के साथ सद्भाव में पुनर्जन्म और जीवन की पुष्टि के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. कई जगह यह त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है. इसे 16 अगस्त और 21 मार्च को, छमाही और वार्षिक के तौर पर भी मनाया जाता है.

Also Read: Google Maps बिना इंटरनेट के भी आपको बता देगा रास्ता, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें