23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Doodle Today: गूगल आज मना रहा पिज्जा डे, डूडल में देखें ‘पिज्जा मेन्यू’

Google Doodle Today: गूगल ने आज अपने डूडल के जरिये 'पिज्जा कटिंग' गेम पेश की है. इस गेम में यूजर्स को पिज्जा को स्लाइस में काटना है, इस दौरान यूजर्स के सामने विभिन्न तरह के पिज्जा पेश किये जाएंगे.

Google Doodle Celebrating Pizza Today: आज अल्फाबेट के स्वामित्व वाली कंपनी गूगल ने पिज्जा का डूडल तैयार किया है. गूगल का डूडल अपने आप में जानकारी के एक पिटारा होता है और यह डिश भारत समेत दुनिया के कई देशों में काफी पसंद की जाती है.

गूगल लाया ‘पिज्जा कटिंग’ गेम

गूगल ने आज अपने डूडल के जरिये ‘पिज्जा कटिंग’ गेम पेश की है. इस गेम में यूजर्स को पिज्जा को स्लाइस में काटना है, इस दौरान यूजर्स के सामने विभिन्न तरह के पिज्जा पेश किये जाएंगे. मार्गेरिटा पिज्जा से लेकर मिठाई पिज्जा तक को शामिल किया है. बच्चे से लेकर बड़े तक सभी पिज्जा खाना पसंद करते हैं. देश भर में पिज्जा का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है.

गूगल डूडल आज पिज्जा पर क्यों?

आज ही के दिन 6 दिसंबर 2007 को UNESCO की रेप्रजेंटेटिव लिस्ट में नीपोलिटन पिजाइउलो (Pizzaiuolo) को बनाने की विधि में शामिल किया गया था. नीपोलिटन पिजाइउलो (Pizzaiuolo) को बनाने की विधि में चार अलग-अलग चरण होते हैं, जिसमें आटा तैयार करने से लेकर लकड़ी से बने ओवन में पिज्जा पकाने तक क चरण शामिल है.

Also Read: Google Play Best of 2021: ऐप्स और गेम्स में इस साल कौन है टॉप पर, देखें पूरी लिस्ट
GOOGLE के ‘O’ पर मिलेगा पिज्जा

आज आप जैसे ही गूगल ओपन करेंगे, तो आपको सर्च पेज पर गूगल का खास डूडल नजर आयेगा, जिसमें आप Google को पिज्जा की आकृति में देख सकेंगे. Google के एक O को प्ले बटन के रूप में दर्शाया गया है, जबकि दूसरा O पिज्जा के रूप में नजर आयेगा. प्ले बटन वाले O पर क्लिक करते ही आप Pizza Slicing गेम पर पहुंच जाएंगे.

गूगल पर ऐसे खेलें पिज्जा गेम

इस गेम में एक-एक करके 11 कई तरह के पिज्जा आयेंगे, जिन्हें आपको अलग-अलग हिस्सों में काटना होगा. जैसे-जैसे आप पिज्जा स्लाइट काटते जाएंगे, वैसे-वैसे आपके सामने एक नया पिज्जा आता आएगा. इन 11 तरह के पिज्जा में मार्गेरिटा पिज्जा, पेपरोनी पिज्जा, व्हाइट पिज्जा, कैलाब्रेसा पिज्जा, मुज़ेरेला पिज्जा, हवाईयन पिज्जा, मैग्यारोस पिज्जा, टेरीयाकी मेयोनेज पिज्जा, टॉम यम पिज्जा, पनीर टिक्का पिज्जा, मिठाई पिज्जा शामिल हैं.

Also Read: YouTube सबसे ज्यादा क्या सर्च करते हैं भारतीय? देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें